भीनमाल/सिरोही। दोनों प्रमुख दलों से 5-5 विधानसभा व एक लोकसभा टिकट प्रदान करने की रखी मांग।
रविवार को भीनमाल में ऐतिहासिक राजपुरोहित समाज जालोर-सांचोर का महाकुंभ आयोजित हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में राजपुरोहित समाज बंधुओं ने उपस्थित दी। इस दौरान राजपुरोहित समाज बंधुओं ने ऐतिहासिक, शानदार, लाजवाब व भव्य आयोजन के लिए आयोजन समिति का बहुत आभार, अभिनंदन व साधुवाद दिया। महासम्मेलन में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, पाली कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष व पशुधन कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष चुन्नीलाल, पूर्व विधायक शंकरसिंह, विधानसभा प्रत्याशी व रोहट प्रधान प्रतिनिधि महावीरसिंह, पूर्व राज्यमंत्री धनाराम, आयोजन समिति के प्रमुख सूत्रधार रमेश मेडा, गौसेवा आयोग के सदस्य व पथमेडा गौशाला के महामंत्री प्रताप राजपुरोहित के साथ सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश जुगनू वलदरा, पूर्व प्रधान धुकाराम, लीला बेन, सत्यवानसिंह आदि समाज के गणमान्य राजपुरोहित समाज बंधुओं ने इस महाकुंभ में उपस्थित दी।
इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने समाज में शिक्षा, चिकित्सा-स्वास्थ्य आदि विषयों पर चर्चा की। संयोजक रमेश मेडा ने दोनों दलों से पांच-पांच विधानसभा व एक लोक सभा टिकट देने की मांग रखी। साथ ही राजपुरोहित समाज के हक और अधिकार के लिए आवाज बुलंद करते हुए कहा कि राजस्थान में समाज की बाहुल्यता होते हुए भी आज समाज राजनीतिक अस्तित्व के लिए तरस रहा है और आजादी के पश्चात भी समाज को अब तक सांसद का दायित्व नहीं मिला हैं। गांवों का संगी न्यूज़ के विशेष संवाददाता सुरेश जुगनू की खास रिपोर्ट।