सिरोही। मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार की भ्रष्टाचार के विरूद्ध ’’जीरो टॉलरेंस’’ नीति के अन्तर्गत श्रीमान बी.एल. सोनी महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर राजस्थान द्वारा ’’सजग ग्राम कार्यक्रम’’ का शुभारम्भ ग्राम पंचायत खाम्बल पंचायत समिति सिरोही जिला सिरोही को गोद लेकर गांव में ग्रामवासियों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान उनके प्रतिनिधि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी नारायण सिंह ने कार्यक्रम में भाग लिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चौकी सिरोही ने खाम्बल ग्राम पंचायत को सजग ग्राम कार्यक्रम के तहत गोद लिया हैं।
कार्यक्रम में श्रीमती मनोहर कंवर, सरपंच-ग्राम पंचायत खाम्बल, श्रीमती रानु इंकिया विकास अधिकारी पंचायत समिति सिरोही, श्रीमती अंकिता राजपुरोहित सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग, सोनाराम मेघवाल कृषि अधिकारी सिरोही, मंगलदीपसिंह कृषि पर्यवेक्षक खाम्बल, हेमन्त ओझा वरिष्ठ सहायक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सिरोही सहित बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम ’’सजग ग्राम कार्यक्रम’’ के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी -नारायण सिंह ने ग्रामवासियों को विस्तार से बताया तथा ग्रामवासियों द्वारा कभी रिश्वत नहीं देने तथा भ्रष्टाचार मुक्त गांव बनाने की शपथ दिलवाई साथ ही किसी भी लोकसेवक द्वारा उनके वाजिब काम की एवज में रिश्वत की मांग करने पर शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नम्बर 1064 व ब्यूरो के व्हाट्सअप नम्बर 94135-02834 व एसीबी कार्यालय के टेलिफोन नं. 02972-221776 की जानकारी दी। समस्त ग्रामवासियों को कोविड-19 का टीका लगवाने की समझाईश की गई।
श्रीमती रानु इंकिया विकास अधिकारी पंचायत समिति सिरोही ने गांव से संबंधित विकास योजनाओं से अवगत कराया गया व पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिये प्रोत्साहित किया।
सोनाराम मेघवाल कृषि अधिकारी सिरोही ने कृषि से संबंधित राज्य सरकार की योजनाओं से ग्रामवासियों को अवगत कराया तथा उससे लाभान्वित होने का आह्वान किया।
श्रीमती अंकिता राजपुरोहित सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग सिरोही ने अपने विभाग की राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और महिला एवं बाल विकास विभाग व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ’’बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ योजना अन्तर्गत ’’बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम’’ मनाया गया तथा जिला कलक्टर सिरोही द्वारा बेटी जन्म पर ’’बधाई संदेश’’ व ’’बेबी किट’’ का वितरण किया गया।
श्रीमती मनोहर कंवर सरपंच ग्राम पंचायत खाम्बल ने ’’सजग ग्राम कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत ग्राम खाम्बल को गोद लेने के लिये भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का आभार व्यक्त किया तथा जागरूकता एवं कल्याणकारी योजना की क्रियान्विति में सहयोग का वादा किया।
ग्रामवासियों सहित सभी उपस्थित लोगो ने भ्रष्टाचार मुक्त गांव बनाने हेतु सहयोग की शपथ ली। जिला कलक्टर सिरोही द्वारा प्रारम्भ बिटीया की बगिया कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया।