मण्डार। पुलिस यदि ईमानदारी से कोशिश करें तो पत्थर से भी बुलवा सकती हैं। वही यदि घालमेल करें तो ईमानदार को भी बदनाम कर सकती हैं। धन्यवाद है मण्डार पुलिस के थानेदार, सभी जवानों को एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव को जिन्होंने लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ाया हैं।
मण्डार पुलिस ने एक महिला दक्षा उर्फ सजना पत्नी हरीश प्रजापत एवं उसके सहयोगियों को, हरीश प्रजापत को मारने की साजिश करने में गिरफ्तार किया एवं उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया। गौरतलब है कि मण्डार के समीप स्थित दानपुरा गांव के हरीश प्रजापत ने पुलिस को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार वह अपनी पत्नी दक्षा उर्फ सजना के साथ मोटर साइकिल पर जा रहा था कि सामने से एक मोटरसाइकिल सवार ने लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चलाकर हमें टक्कर मारी एवं मारपीट कर, हमारा सामान चोरी कर भाग गए।
जिस पर पुलिस ने बहुत ही बारीकी से जांच की तो मामला कुछ और ही निकला। जांच में पता चला कि रायपुर निवासी प्रवीण कुमार भील का दक्षा उर्फ सजना से लव अफेयर चल रहा था। जांच में पता चला कि अपनी ( हरीश प्रजापत की) ही पत्नी दक्षा उर्फ़ सजना ने अपने ही पति हरीश प्रजापत को प्रेमी के हाथों मरवाने की साजिश रची थी। दुर्घटना एवं मारपीट तो एक साजिश का भाग था इसी बहाने हरीश को मारना ही मुख्य मकसद था।
इस हत्या की साजिश मामलें में पुलिस ने दक्षा उर्फ सजना, प्रवीण कुमार भील रायपुर, अमृत माली हाल रायपुर एवं प्रवीण कुमार भील जालमपुरा को गिरफ्तार किया हैं।
इस कार्रवाई में मण्डार थानाधिकारी अशोक सिंह चारण, हैड कांस्टेबल रमेश दान, कांस्टेबल रणजीत सिंह, कांस्टेबल हनुमान राम(तकनीकी सहायक), कांस्टेबल आसुराम,सोहनलाल, ओमप्रकाश,दिनेश कुमार आरएसी कांस्टेबल आदि की उत्कृष्ट भूमिका रही।