मण्डार। रायपुर-हड़मतिया मार्ग पर मण्डार थानाधिकारी भंवरलाल माली मय जाब्ता द्वारा 13 जुलाई को की गई नाकेबंदी के दौरान रायपुर की तरह से आ रही सफ़ेद स्विफ्ट कार नंबर जीजे-08-एजे-1619 को रोकने का इशारा किया जिस पर कार चालक कार को रोकने की बजाय उसे वापस मोड़कर रायपुर की तरफ ले भागा। जिस पर मण्डार थानाधिकारी भंवरलाल माली मय जाब्ता द्वारा सरकारी गाड़ी से उस कार का पीछा किया गया। इस दौरान कार चालक एवं उसमें बैठा उसका साथी रायपुर मार्ग पर कार को रोड़ पर ही अंधेरे में छोड़कर भाग गए। जिस पर मण्डार पुलिस द्वारा रात्रि में भी उनकी तलाश की गई मगर काफी अंधेरा होने से वे भागने में कामयाब हो गए। मण्डार पुलिस द्वारा स्विफ्ट कार की तलाशी ली गई तो उसमें 48 किलो 470 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर मण्डार पुलिस द्वारा स्विफ्ट कार और अवैध डोडा पोस्त को जब्त किया गया। इस कार्रवाई में कांस्टेबल जैसाराम, जूठाराम एवं सागरमल की विशेष भूमिका रही।
इस कार्रवाई में – मण्डार थानाधिकारी भंवरलाल माली, सहायक उपनिरीक्षक मोहनलाल विश्नोई, कांस्टेबल जैसाराम, कांस्टेबल जूठाराम, कांस्टेबल सागरमल, कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल सोहनलाल, कांस्टेबल आसूराम, कांस्टेबल रोहिताश एवं कांस्टेबल भंवरलाल आदि पुलिस टीम मण्डार शामिल रही।