सिरोही। जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजन स्कूल/काॅलेज शिक्षा में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाता की मतदान में भूमिका पर निबंध के माध्यम से जिले के पांचो ब्लाॅको में जागरूकता अभियान के तहत् कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
साथ ही जिले के करीब 5164 बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर मतदान के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर के द्वारा प्राप्त वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देश की पालना में मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जा चुका है। जिला प्रशासन समस्त मतदाताओं से अपील करता है कि विगत दो दिवस में मतदाता सूचियों को भौतिक रूप से या वीएचए के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में खोजे और यदि अपना नाम मतदाता सूची मे नही है तो वीएचए एप के माध्यम से प्रपत्र 6 आॅनलाईन भरकर 27 अक्टूबर 2023 तक अपना नाम मतदाता सूची में जुडवा सकता है। ताकि मतदान के दिवस किसी तरह का कोई संशय नहीं रहे एवं निर्भीक होकर मतदान की प्रक्रिया में भाग लेकर स्वंतत्र रूप से मतदान कर सके।
सिरोही जिले में मिशन 75 के तहत् प्रत्येक बूथ पर बूथ स्तरीय कमेठी का गठन किया जाना है। बीएलओ/आंगनवाडी कार्यकर्ता/आशा सहयोगिनी/साथिन/एएनएम/राजीविका के स्वंय सहायता समूह/एनजीओं /सीएसओं /स्कूल/ काॅलेज/ अध्यापक/एनसीसी/स्काॅउट/एनएसएस के छात्र सम्मिलित होगे। उक्त कमेठी बूथ लेवल पर जिनके नाम नहीं जुडे है उनको प्रपत्र 6 आनॅलाईन करने तथा मतदान दिवस के दिन बूथ पर पंजीकृत समस्त मतदाताओं को मतदान बूथ पर लाकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रतिबद्व रहेगी। साथ ही ग्राम पंचायत स्तरीय कमेठी का भी गठन किया गया है। जिसके प्रभारी ग्राम विकास अधिकारी रहेगें। उक्त कमेठी में ग्राम विकास अधिकारी के सहयोग के लिए पटवारी, कृषि कार्मिक, सहकारी समिति, बाल विकास, महिला सशक्तीकरण, एनआरएलएम, आईसीडीएस, डब्ल्यूसीडी और सामाजिक न्याय आदि के फील्ड स्टाॅफ सहयोग करेेगे। उक्त कमेठी पूरे ग्राम पंचायत क्षेत्र के समस्त पोलिंग बूथ का प्रभावी प्रबंधन करेगी तथा साथ ही बीएलओं को शत प्रतिशत पंजीकरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है। ऐसे नागरिक जिन्होने 2018 के विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं किया है। उनकी नामजद प्रोफाईल बनाई जाएगी तथा उनसे निरन्तर सम्पर्क कर मतदान दिवस के दिन अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। जिले में निवासरत प्रवासियों के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर व्हाट्सप ग्रुप व दूरभाष के माध्यम से निरन्तर सम्पर्क कर शत प्रतिशत मतदान के लए प्रेरित किया जाए। जिले के प्रत्येक बूथ पर मतदान हैला टोली का गठन करना है। बूथ लेवल पर गठित कमेटी के नाम व मोबाईल नम्बर की एक प्रोफाईल तैयार की जानी है एवं साथ ही मतदान दिवस के दिन जिन बूथों पर मतदान प्रतिशत कम है वहाॅ ब्लाॅक स्तरीय गठित कमेठी के सदस्य मतदान दिवस के दिन मतदाताओं से निरन्तर सम्पर्क कर शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करवाया जाएगा।