रेवदर। कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार स्तंभ है। अतः हरेक व्यक्ति को जागरूक होकर इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उपखंड स्थित राजकीय महाविद्यालय रेवदर में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम -2022 के तहत यूथ फेस्टिल का आयोजन किया गया। इस दौरान क्विज, पोस्टर, रंगोली एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ईएलसी प्रभारी एवं सहायक आचार्य विष्णुकुमार शर्मा ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार स्तंभ है। अतः हरेक व्यक्ति को जागरूक होकर इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर यूथ फेस्टिवल के जिला कार्यक्रम अधिकारी रतीराम प्रजापत, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को तकनीक का इस्तेमाल कर वीएचए एप के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीयन करना चाहिए एवं अन्य लोगो को भी इस हेतु प्रेरित करना चाहिए।
जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हो सके और जो संशोधन करवाना चाहे वे भी एप के माध्यम से कर सकते हैं। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रा पिंकी कुमारी प्रथम स्थान, पार्वती कुमारी द्वितीय स्थान एवं मुकेशकुमार तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में बलवन्त राम प्रथम स्थान, त्रिकम द्वितीय स्थान एवं श्रवणकुमार तृतीय स्थान पर रहें। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बदाराम, द्वितीय स्थान पर अल्पेशकुमार एवं तृतीय स्थान पर दिव्या कुमारी विजेता रही। इसी क्रम में रंगोली प्रतियोगिता में समूह ए में कोमल, जास्मि , वधु एवं मनिषा ने प्रथम स्थान, समूह बी में खुशी, सीमा, माही, ममता ने द्वितीय स्थान एवं समूह सी में ममता, सुरेखा, आरती, अंकिता एवं ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मानसी भाटी, गणेश दरिया, अमित कुमार चंदेल उपस्थित रहें।