रेवदर। पूरे राज्य के मनरेगा-संविदा-कार्मिक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन अवकाश पर चले गए हैं।
4 मई 2022 से पूरे राज्य भर के मनरेगा संविदा कार्मिक अनिश्चित कालीन अवकाश पर हैं।
रेवदर पंचायत समिति मुख्यालय पर ये मनरेगा संविदा कार्मिक रोजाना अपनी मांगों को लेकर सुबह से शाम तक बैठते हैं। इस दौरान वे मनरेगा कार्यो का बहिष्कार कर रहें हैं।
इसके कारण मनरेगा कानून के तहत चलने वाले कार्य मे काफी रुकावट भी आ रही हैं।
संविदा कार्मिकों ने बताया कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है, सरकार को चाहिए कि वह हम मनरेगा संविदा कार्मिकों की मांग को माने एवं हमें और जनता को राहत दे।