जेतावाडा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू किये गये महंगाई राहत कैम्प को लेकर ग्राम पंचायत जेतावाडा में दो दिवसीय राहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी दुदाराम सहित कई ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। दो दिवसीय शिविर के दौरान स्थानीय सामाजिक संस्थान, टीम रक्षक सेवा संस्थान ने दो दिवसीय शिविर में अपनी सेवाओं से आम जनता को लाभान्वित किया। शिविर के दौरान संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष इंजी.हितेश कुमार एवं उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार सहित सदस्यों ने आम जनता को शिविर तक लाने उनकी समस्या को प्रशासन तक पहुंचाने एवं शिविर में गारंटी कार्ड तैयार कर वितरण करने में अहम भूमिका निभाई। संस्थान अध्यक्ष इंजी.हितेश कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर सिरोही के आदेश की पालना करते हुए संस्थान के सभी सदस्यों को शिविर में आमजन की सेवा करने का एवं आमजन को कैम्प तक लाने की जिम्मेदारी सौपी गयी थी। जिसे संस्थान के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर निभाया। दो दिवसीय शिविर के दौरान अध्यक्ष इंजी.हितेश कुमार, उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, सदस्य डायाराम भिलेशा, पूजा कुमारी, जौशना कुमारी, जगदीश कुमार, रामाराम आदि उपस्थित रहे।
You are here: Home / देश दुनिया / प्रशासनिक समाचार / महंगाई राहत कैम्प में टीम रक्षक सेवा संस्थान जेतावाड़ा ने दी उत्कृष्ट सेवाएं
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनजातीय पखवाड़ा का किया गया आयोजन
मण्डार। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जनजातीय गौरव पखवाड़ा के आयोजन के तहत प्रधानाचार्य चेतन कुमार वाणिका ने भगवान … आगे पढ़ें » about भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनजातीय पखवाड़ा का किया गया आयोजन