जयपुर/सिरोही। शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग डाॅ. मोहन लाल यादव की अध्यक्षता तथा निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओ.पी.बुनकर की उपस्थिति में झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित निदेशालय महिला अधिकारिता साभागार, जयपुर में निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं के जिला उप निदेशकों के साथ विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला सिरोही महिला एवं बाल विकास विभाग सिरोही के उप निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) घेवर राठौड़ को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन कर राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर निदेशालय जयपुर में प्रशस्ति पत्र कर सम्मानित किया गया।
You are here: Home / देश दुनिया / महिला एवं बाल विकास की विभागीय योजनाओं में सिरोही जिले का बेहतर प्रदर्शन
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनजातीय पखवाड़ा का किया गया आयोजन
मण्डार। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जनजातीय गौरव पखवाड़ा के आयोजन के तहत प्रधानाचार्य चेतन कुमार वाणिका ने भगवान … आगे पढ़ें » about भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनजातीय पखवाड़ा का किया गया आयोजन