अनादरा। महिला सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत द्वारा गांव में पानी की वितरण व्यवस्था, जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन की जानकारी ली गई साथ ही आमजन को ज्यादा से ज्यादा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा करवाने को कहा गया।
उन्होंने आई महिलाओं को विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन , वृद्धावस्था पेंशन के बारे में तथा बच्चियों की शिक्षा तथा राज्य व केंद्र सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
ग्राम पंचायत अनादरा के राजीव गांधी सेवा केंद्र में अनादरा की महिला सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। आयोजित ग्राम सभा में ग्रामवासियों ने भाग लिया जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजित ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया। जिसमें सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा 1 अक्टूबर 2021 से 30 सितंबर 2022 तक वर्ष भर हुए कार्यों का ब्योरा पढ़ कर आम जनता को सुनाया गया। जिसमें महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों का, अंकेक्षण दल द्वारा निरीक्षण कर पूरी ऑडिट रिपोर्ट को जनता के सामने रखा गया। साथ ही सरपंच गुलाब कंवर द्वारा गांव में किए गए अन्य विकास कार्य की भी जानकारी ग्रामवासियों के सामने रखी। ग्रामवासियों को वर्षपर्यंत हुए इन योजनाओं के कार्यों का ब्योरा दिया गया साथ ही महिलाओं से उनकी समस्या पूछकर उनके समाधान के प्रयास भी किए गए।
सरपंच गुलाब कंवर ने ग्रामवासियों को बताया कि अभी के घोषित बजट में राज्य सरकार द्वारा बालिका सीनियर सैकेंडरी स्कूल को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल घोषित किया गया है जिस पर सभी ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। सरपंच गुलाब कंवर द्वारा गांव में पानी की व्यवस्था, जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन की जानकारी,ज्यादा से ज्यादा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा करवाने को कहा गया तथा विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन , वृद्धावस्था पेंशन के बारे में तथा बच्चियों की शिक्षा तथा राज्य व केंद्र सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान पुष्पा कोली ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह सोलंकी, वली-मोहम्मद , पंचायत कनिष्ठ लिपिक कालूराम हिरागर, रोजगार सहायक छोगाराम घांची, जयंतीलाल कोली, नूर मोहम्मद, लालाराम कोली, जेठाराम कोली, पुष्पा कोली, भींयाराम, हेमाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा महिलाएं मौजूद थी।