सिरोही। मानदेय कर्मियों में साथिन हेतल देवी गुन्दवाडा (मंडार) सिरोही को 11,000 रुपये, मानदेय कर्मी आशा सहयोगिनी भगवती देवी नारायण लाल दांतराई को 11000 रुपये, मानदेय कर्मी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मीना नागर रेवदर को 11000 रुपये पुरस्कार प्रदान किए गए।
जिला प्रशासन सिरोही, महिला अधिकारिता विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सिरोही के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह स्वामी नारायण मंदिर सिरोही में सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में महेन्द्र मेवाडा-सभापति नगर परिषद-सिरोही, श्रीमती ममता गुप्ता- जिला पुलिस अधीक्षक-सिरोही, डॉ. टी. शुभमंगला आई.ए.एस. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद-सिरोही, रामदेव सांदू सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही, ओमप्रकाश निदेशक महिला बाल विकास विभाग सिरोही का आतिथ्य रहा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पाहार पहनाकर किया गया। राजकीय बालिका विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की बालिकाओं ने माँ सरस्वती की वंदना की तथा अतिथि स्वागत गीत प्रस्तुत किया। महिला अधिकारिता विभाग के निदेशक भागीरथ चौधरी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह 8 से 15 मार्च 2023 को जिला स्तर पर अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। सप्ताह के अंत में जिला स्तरीय प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिका जन्मोत्सव तथा ढूंढ़ोत्सव, नेम प्लेट तथा पोस्टर विमोचन के माध्यम से महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बालिका शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हर बालिका को उच्च शिक्षा लेकर आत्म निर्भर बनना चाहिए।
डॉ. टी. शुभमंगला, सीईओ जिला परिषद-सिरोही ने महिलाओं हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया। महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन सम्मान योजना के अंतर्गत संस्थागत व्यक्तिगत एवं मानदेय श्रेणियों के पुरस्कार प्रदान किए गए। व्यक्तिगत श्रेणी में गुड़िया कुंवर ग्राम पंचायत जैला जिले में प्रथम रही जिनको 7500 की राशि, स्मृति चिह्न तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। द्वितीय पुरस्कार संस्थागत में श्री मारू प्रजापत समाज सुधार सेवा समिति सिरोही को 5000 की राशि, स्मृति चिह्न और प्रतिनिधि को शॉल भेंट की , तृतीय स्थान पर संघर्ष संस्थान लूणोल रेवदर को 2500 की राशि तथा स्मृति चिह्न व शॉल भेंट की। मानदेय कर्मियों में साथीन हेतल देवी गुन्दवाडा (मंडार) सिरोही को 11,000 रुपये, मानदेय कर्मी आशा सहयोगिनी भगवती देवी नारायण लाल दांतराई को 11000 रुपये, मानदेय कर्मी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मीना नागर रेवदर को 11000 रुपये, मानदेय कर्मी आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती लीला देवी शिवगंज को 11000 रुपये की राशि का चैक ,मानपत्र तथा स्मृति चिह्न से सम्मानित किया।
माता यशोदा पुरस्कार की राशि 5100 रुपए की राशि , मानपत्र तथा स्मृति चिह्न प्रत्येक ब्लॉक से चयनित आंगनवाडी कार्यकर्ता को प्रदान की गई । श्रीमती नोकली देवी कार्यकर्ता आबूरोड ,अल्फा देवी रेवदर, रिंकू देवी शिवगंज , राजरानी पिंडवाड़ा , जावन्त्री सिरोही को सम्मानित किया। सहायिका को माता यशोदा पुरस्कार राशि 2100 से पुरस्कृत किया गया। जिसमें सुमन कुमारी आबूरोड ,निशा गुर्जर पिंडवाड़ा ,लाली देवी शिवगंज, पुष्पा कुमार रेवदर ,भावना सिरोही तथा पीरामल फाउंडेशन के अशोक पालीवाल, कल्पेश खंडेलवाल कंप्यूटर ऑपरेटर तथा मंच संचालक गोपाल सिंह राव को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में घूमर नृत्य तथा नारी सशक्तीकरण पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही ने शानदार प्रस्तुति देकर समा बांधा। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता एवं महिला बाल विकास विभाग से सीडीपीओ रेवदर घेवर राठौड़ , आबूरोड सीडीपीओ अल्का विश्नोई, सुपरवाइजर मंजुला खत्री ,उत्तमसिंह ,केन्द्र प्रबंधक महिला सशक्तीकरण राजश्री चौहान ,कल्पेश कुमार,पिंकी राज पुरोहित ,सुन्दर कंवर ,भंवरसिंह ,शिक्षा विभाग से कुसुम परमार , कल्पना चौहान , जिले भर से चयनित आंगनवाडी कार्यकर्ता ,सहायिका , साथिन , बालिका विद्यालय की बालिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का मंच संचालन गोपालसिंह राव ने किया। कार्यक्रम के पश्चात रस्सा-कस्सी तथा रुमाल झपट्टा की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।निर्णायक टीम में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भीकसिंह देवडा के मार्गदर्शन में अयुब खान ,महेन्द्रसिंह चम्पावत ,राज किरण मीणा,चक्रवर्तीसिंह ,पूजासिंह,मधु शेखावत, योगेश डांगी,बनवारीसिंह ,पृथ्वीराजसिंह ने सहयोग किया।