रेवदर। बाल सुरक्षा एवं संरक्षण की दिशा में उचित मानवीय कदम उठातें हुए सहज रूप में ही एक माँ की ममता सी संवेदनशीलता दिखाते हुए रेवदर प्रधान राधिका अर्जुन देवासी ने आज आयोजित हुई बाल संरक्षण समिति की ब्लॉक स्तरीय बैठक में विकास अधिकारी रेवदर आवड़दान चारण के रेवदर में शिशु पालना गृह बनाने के संक्षिप्त सुझाव पर ही हाथों-हाथ सहमति दी एवं इस कार्य को जल्द करने के निर्देश भी दिएं।
पंचायत समिति रेवदर में आज प्रधान राधिका अर्जुन देवासी की अध्यक्षता में बाल संरक्षण समिति की ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग से राजेन्द्र पुरोहित ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से चर्चा की एवं कहा कि वे विभिन्न योजनाओं से वंचित बच्चों को प्रोत्साहित कर योजनाओं से जोड़े।
उन्होंने हर तीन माह में ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन करने एवं अधिक से अधिक संख्या में जनप्रतिनिधियों की बैठक में उपस्थित सुनिश्चित करने हेतु आग्रह किया ताकि जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं समन्वय से रेवदर ब्लॉक में बाल संरक्षण अधिकारिता विषय में अच्छा कार्य किया जा सकें। आयोजित बैठक में विकास अधिकारी रेवदर आवड़दान चारण ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालय में शिशु पालना गृह की महती आवश्यकता हैं।
जिस पर प्रधान राधिका अर्जुन देवासी ने बाल सुरक्षा एवं संरक्षण की दिशा में उचित मानवीय कदम उठातें हुए सहज रूप में ही एक माँ की ममता सी संवेदनशीलता दिखाते हुए रेवदर में शिशु पालना गृह बनाने के संक्षिप्त सुझाव पर ही हाथों-हाथ सहमति दी एवं इस कार्य को जल्द करने के निर्देश भी दिएं। बैठक में एडवोकेट उमाराम देवासी, बाल संरक्षण समिति सदस्य ने बाल संरक्षण से जुड़े अधिनियम 2015 के संबंध में काफी जानकारी उपलब्ध कराई। बैठक में शिक्षा विभाग से आए शिक्षा अधिकारी पूनम सिंह सोलंकी ने शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के संबंध में विशेष आग्रह किया। वही प्रतापसिंह नून बाल संरक्षण समिति सदस्य ने भी जनप्रतिनिधियों को बाल श्रम के प्रति जागरूक रहने को कहा ताकि अपराध को अंजाम तक पहुंचने से पूर्व ही रोका जा सकें। बैठक के अंत में विकास अधिकारी ने कहा कि हमें उन बच्चों को विशेषकर जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना चाहिए जिनके लिए कोई बोलने वाला और पैरवी करने वाला कोई भी नहीं हो।
यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है हमें जनप्रतिनिधियों का अधिकाधिक साथ लेकर बाल संरक्षण का कार्य किया जाना चाहिए। आयोजित बैठक में रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रितेश सांखला, बाल विकास विभाग से घेवर राठौड़, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रणजीत जीनगर सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।