मण्डार। यदि आप जीवन में कुछ पुण्य कमाना चाहते है तो विद्यार्थियों के हित में कुछ कार्य जरूर करें, उसमें भी यदि बच्चियों के लिए कुछ कार्य कर दो तो सोने पर सुहागा होगा।
जेतावाड़ा के मूल निवासी एवं हाल अहमदाबाद में व्यवसायरत, मां सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भामाशाह प्रवीण भाई शाह द्वारा बुधवार को कस्बे के शारदे आवासीय छात्रावास में बालिकाओं को 42 इंच की कलर टीवी सप्रेम भेंट की।
इस पर देश का भावी भविष्य बालिकाओं ने भामाशाह प्रवीण भाई शाह का दिल से आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मां सेवा ट्रस्ट के संस्थापक प्रवीण कुमार शाह ने बालिकाओं को बताया की आप जिस उद्देश्य से आवासीय विद्यालय में अध्यनरत है उसी उद्देश्य से अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए अपने माता-पिता व देश के गौरव को बढ़ाने के लिए तन-मन से शिक्षा पर ध्यान देकर मन लगाकर पढ़ाई करें। समय मूल्यवान है समय रफ्तार से चलता है उस समय के साथ-साथ आप भी चलेंगे तो आपका भविष्य बनेगा वरना समय चला जाएगा और आपके मन में पछतावे के अलावा कुछ नहीं रहेगा। गौरतलब है कि प्रवीण भाई शाह क्षेत्र में हमेशा से ही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं हर सामाजिक, धार्मिक कार्यों में बढचढकर सहयोग प्रदान करते हैं। वही युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर भी समय समय पर शिक्षा के कार्यो में सहभागिता प्रदान करते हैं। इनके द्वारा भी नन्हें मुन्ने बच्चों को नोटबुक आदि का वितरण किया जाता हैं।
इस दौरान भामाशाह प्रवीण भाई शाह, युवा नेता मफतलाल बुनकर एवं सरपंच परबत सिंह ने छात्रावास में पौधरोपण भी किया। उन्होंने पौधों की पूरी देखभाल करने के लिए छात्राओं को जिम्मेदारी भी सौंपी। इस अवसर पर सरपंच परबत सिंह देवड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता मफतलाल बुनकर, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश पंचाल, सेवानिवृत्त अध्यापक आसूराम लूणिया, छात्रावास की वार्डन चेतना एवं मंजुला समेत छात्रावास की कई बालिकाएं उपस्थित थी।