मण्डार/वरमाण। माह के प्रथम गुरुवार को आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के तहत आज ग्राम पंचायत मण्डार एवं वरमाण में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। मण्डार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान संजय कुमार हंस, सहायक अभियंता पंचायत समिति रेवदर, मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, ग्राम विकास अधिकारी फाउलाल सुथार, जेटीए प्रदीप कुमार एवं वार्ड पंच शकूर भाटी आदि ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं समाधान किया। इस दौरान सहायक अभियंता संजय कुमार हंस ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, मनरेगा अधिनियम आदि के संबंधित जानकारी लोगों को दी। साथ ही इससें संबंधित समस्याओं का समाधान भी किया। जनसुनवाई में लोगों ने आवासीय भूमि के पट्टे दिलवाने, मनरेगा में नाम नहीं आने, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नाम लिखे जाने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के संबंध में समस्या रखी। सभी समस्याओं का मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा एवं ग्राम विकास अधिकारी फाउ लाल सुथार द्वारा हाथों हाथ समस्या का समाधान किया गया।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत वरमाण में भी ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान सरपंच पोसुदेवी वगताराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द सैनी, विद्युत विभाग सहायक अभियंता राजेश कुमार मीणा, कनिष्ठ लिपिक प्रकाशराम गर्ग, कृषि पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा, एलएसए दिनेश कुमार सैनी, चमनाराम आदि उपस्थित थे।