जयपुर। मिड डे मील योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में 2 दिन दूध उपलब्ध कराने के लिए 476.44 करोड़ रूपए के अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा संख्या 338.01 की अनुपालना में मिड डे मील योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में 2 दिन दूध उपलब्ध कराने के लिए 476.44 करोड़ रूपए के अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि राजकीय विद्यालयों में मिड डे मील की पौष्टिकता बढ़ाने के लिए इसी वित्तीय वर्ष में आगामी 1 जुलाई से सप्ताह में 2 दिन पाउडर मिल्क का उपयोग करते हुए मीठा गर्म दूध उपलब्ध कराया जाएगा। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन द्वारा विद्यालय स्तर पर दूध पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।