अनादरा। राजस्थान सरकार द्वारा संपूर्ण राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। यह शिविर 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित किए जाएंगे।
इस योजना के तहत आज अनादरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि भाजपा अनादरा मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह देवड़ा के आतिथ्य एवं स्थानीय सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत, पंचायत समिति सदस्य नरसाराम माली,पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कोली के विशिष्ट आतिथ्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया गया।
शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा अनादरा मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह देवड़ा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आम जनता के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो रहे हैं। इसमें आयुष्मान भारत योजना,गर्भवती महिलाओं के लिए मां योजना,आभा कार्ड आदि बनाए जा रहे हैं जिससे आम जनता को बहुत लाभ पहुंच रहा है साथ ही गंभीर बीमारियों का वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा इलाज भी किया जा रहा है।
शिविर के शुभारंभ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर दीपक मेघवाल एवं नर्सिंग अधिकारी विक्रम सिंह राणावत द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर अनादरा में भाजपा अनादरा मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह देवड़ा,अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कोली,पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपाराम चौधरी,मंडल महामंत्री केसाराम कोली, वरिष्ठ भाजपा नेता भीमाराम चौधरी, पूर्व कोषाध्यक्ष नाथूराम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य नरसाराम माली,पूर्व सरपंच जामत सिंह, दलपतसिंह हड़मतिया,नारायण सिंह,भूपेंद्र सिंह सोलंकी,राजेंद्र सिंह सोलंकी, कानाराम मेघवाल युवा मोर्चा जिला मंत्री लक्ष्मण कोली आदि अतिथि उपस्थित रहे।
शिविर में डॉक्टर दीपक मेघवाल, डॉक्टर हिमांशु, नेत्र सहायक सुमन चौधरी, नर्सिंग अधिकारी विक्रम सिंह, अनिल परिहार,रवि कुमार,फार्मासिस्ट जगदीश कुमार, लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र सैनी,लेब सहायक कुणाल कुमार, महिला स्वास्थ्य कर्मी संतोष,आरती,सोहनी विश्नोई आदि ने सेवाएं दी।