मण्डार। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा प्राप्त कर हर्षित हुई देवूदेवी कोली।
मण्डार के कोली वास में रहने वाली देवूदेवी कोली,एक गरीब एवं विधवा महिला है। जिसका नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में भी नहीं जुड़ा हैं। इस कारण उसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का निःशुल्क लाभ प्राप्त नहीं हो सका था।
आज ग्राम पंचायत मण्डार में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति एवं लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आयोजित बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा जब इस देवूदेवी कोली की बात बताई गई तो तहसीलदार रेवदर जगदीश विश्नोई ने उसे तुरंत बुलाने को कहा और अपनी ओर से उसका 850 रुपये का बीमा प्रीमियम भरने की बात कही। देवूदेवी कोली के ग्राम पंचायत पहुंचने पर सरपंच मण्डार परबतसिंह के कहने पर भामाशाह मुकेश प्रजापत ने देवूदेवी कोली का बीमा प्रीमियम भर दिया। इस प्रकार देवूदेवी कोली को आज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा निःशुल्क प्राप्त हो गया। आज आयोजित बैठक में तहसीलदार जगदीश विश्नोई, सरपंच परबतसिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण सुथार ने बैठक में आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,आशा सहयोगिनी,एएनएम,ई मित्र संचालकों, पटवारी आदि को मुख्य चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लक्ष्य आवंटित किए। उन्होंने सभी को बताया कि वे समन्वय स्थापित करते हुए इस महत्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य अर्जित करें एवं सभी 1215 परिवारों को इस लाभ से लाभान्वित करवाए।
इस दौरान उन्होंने प्रतिदिन की प्रगति हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया हैं। इस दौरान बैठक में तहसीलदार जगदीश विश्नोई, सरपंच परबतसिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण सुथार,प्रिंसिपल कालूराम रावल, पटवारी अशोक विश्नोई, ईमित्र संचालक भलाराम देवासी, भलाराम चौधरी, मुकेश प्रजापत,जुनैद, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, पंचायत सहायक उत्तम सैन आदि मौजूद थे। सबसें बढ़िया बात यह रही कि आज तहसीलदार जगदीश विश्नोई, सरपंच परबतसिंह देवड़ा, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण सुथार, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता गुड़िया जीनगर के प्रयासों से देवू देवी कोली का भामाशाह के सहयोग से निःशुल्क मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा हो गया। अब देवूदेवी कोली के परिवार को कुल 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त होगा, यह एक पुण्य का काम हुआ।