धाण। किसानों की समस्या का यदि नहीं हुआ समाधान तो भुगतने पड़ेंगे परिणाम। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के रेवदर ब्लॉक में आगमन पर धाण गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में किसान नेता व उप सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुजान सिंह वडवज ने ज्ञापन देकर राज्य सभा सांसद नीरज डांगी को बताया कि वर्ष 2018 में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने किसानों के कर्ज माफी की राजस्थान विधानसभा चुनाव में घोषणा की थी।
इस पर राज्य सभा सांसद नीरज डांगी ने भी किसान नेता सुजानसिंह वडवज को आश्वासन दिया कि जयपुर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चर्चा कर के किसानों का कर्ज माफ करवाने कि कोशिश कर के किसानों कि समस्या हल करेंगे।
सुजानसिंह ने बताया कि सरकार को 4 साल से ऊपर हो गए है मगर अभी तक लाखों किसानों का फर्ज माफ नहीं हुआ हैं। इसलिए किसानों में नाराजगी है व कर्जदार हो गये है जो आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे व जमीन कुर्क, नीलाम हो रही है, इस कारण किसानों के परिवार का जीना मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने राज्यसभा सांसद से निवेदन कर कहा कि किसानों का 2018 चुनाव से पहले का राष्ट्रीय बैंक व सरकारी समितियों द्वारा किसानों ने केसीसी द्वारा खेती के लिए कर्ज लिया था जो किसानों का राष्ट्रीय बैंक व सरकारी समितियों के द्वारा लिया था वह कर्ज माफ कर के किसानों कि नाराजगी दूर करें।