सिरोही। ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिक यथा निर्माण श्रमिक,स्ट्रीट वेण्डर, रिक्शा व आॅटो चालक, घरेलू श्रमिक, कुली, मिड डे मील श्रमिक, छोटे किसान, कृषि क्षेत्र में लगे मजदूर, पशुपालक, मोची, ईट भटटों पर काम करने वाले, रेहडी-थडी वाले, न्यूज़ पेपर, हॉकर, वेंडर, कारपेंटर, प्लम्बर, नाई ,चाय विक्रेता, आॅनलाईन कूरियर सेवा से जुडे श्रमिक व ऐसे श्रमिक जो खुली यानी दैनिक दिहाडी आदि मजदूर सामान्य सेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीयन कराकर मुफ्त ई- श्रम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में अटल सेवा केन्द्र में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन के संबंध में रिव्यू किया गया। श्रम अधिकारी ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन बढाने हेतु प्रचार-प्रसार करने के लिये आॅटो रिक्शा मय रेडियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो पूरे जिले में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन हेतु लोगों को जागरूक करेगा।
ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिक यथा निर्माण श्रमिक, स्ट्रीट वेण्डर, रिक्शा व आॅटो चालक, घरेलू श्रमिक, कुली, मिड-डे-मील श्रमिक, छोटे किसान, कृषि क्षेत्र में लगे मजदूर, पशुपालक, मोची, ईट भटटों पर काम करने वाले, रेहडी-थडी वाले, न्यूज़ पेपर,हॉकर,वेंडर,कारपेंटर, प्लम्बर, नाई ,चाय विक्रेता, आॅनलाईन कूरियर सेवा से जुडे श्रमिक व ऐसे श्रमिक जो खुली यानी दैनिक दिहाडी आदि मजदूर सामान्य सेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीयन कराकर मुफ्त ई- श्रम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
ई -श्रम कार्ड बनवाने के लिए श्रमिक को आधार कार्ड, बैक पास बुक तथा मोबाईल नं. साथ लेकर सामान्य सेवा केन्द्र पर जाकर आॅनलाईन पंजीयन कराना हैं। पंजीयन पश्चात् श्रमिकों को एक ई श्रम-कार्ड जारी किया जावेगा। जिसमें उन्हें 12 अंक का विशेष कोड दिया जाएगा। जिससे श्रमिक की पहचान होंगी तथा इसी कोड से श्रमिक को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा दिसम्बर 2021 तक जिले के लिए 3.62 लाख असंगठित श्रमिकों के पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। पंजीयन होने पर श्रमिकों का 2 लाख रूपये का बीमा होगा। उक्त पोर्टल पर पंजीयन के संबंध में राष्ट्रीय टोल फ्री नम्बर 14344 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।