मण्डार। शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भामाशाह एवं मण्डार सरपंच परबत सिंह देवड़ा द्वारा आज पादर-गुंदवाडा रोड पर स्थित मेघवाल समाज के नवनिर्मित छात्रावास परिसर में बोरवेल करवाया गया।
जहाँ मात्र 100 फीट पर ही मीठा पानी हो गया हैं।
इस पर मेघवाल समाज के समाजबंधुओं एवं विद्यार्थियों ने भामाशाह एवं सरपंच परबत सिंह का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान सेवानिवृत्त प्रिंसिपल एवं सामाजिक कार्यकर्ता लवजीराम बुनकर एवं मेघवाल समाज के कई समाज बंधु मौजूद थे।