सिरोही। न्यायालय में लम्बित अपने प्रकरण की फाइलिंग, दर्ज तथा आगामी तिथि इत्यादि जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित न्यायालय अथवा न्यायिक सेवा केन्द्र पर अपना मोबाईल नंबर एवं ई-मेल आईडी पंजीकृत कराकर एसएमएस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिवक्तागण व आमजन के लिए ई-कोर्ट का मोबाईल एप भी उपलब्ध है जिससे प्रकरण की जानकारी सरलतापूर्वक प्राप्त कर सकते है तथा अधिवक्तागण व पक्षकारान् के मोबाईल नंबर पंजीकृत होने से प्रकरण की जानकारी सहित ही लोक अदालत के संबंध में भी सूचना आसानी से प्राप्त हो सकेंगी। इस संबंध में जिला न्यायालय ई- कोर्ट के सिस्टम ऑफिसर कमलेश कुमार से सम्पर्क किया जा सकता है।
सिस्टम ऑफिसर कमलेश कुमार बताया कि लोक अदालत व प्रकरण से संबधित एसएमएस भी अधिवक्तागण व पक्षकारान् के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर प्राप्त होंगे, अतः अपना मोबाईल नंबर आवश्यक रूप से न्यायालय में पंजीकृत करवाकर उक्त सुविधा का लाभ प्राप्त करें।