कालंद्री। निकट के मोहब्बतनगर गांव में देवासी समाज स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी ने समाज में शिक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा की वर्तमान समय में समाज में बालिका शिक्षा को गति व दिशा देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही बताया कि मेरे लायक कोई भी कार्य हो तो आप कभी भी मेरे पास आ सकते हैं। इस अवसर पर प्रधान हंसमुख मेघवाल ने कहा कि क्षेत्र का विकास और उत्थान करना ही मेरा लक्ष्य हैं।
जगदीश धर्माराम देवासी वेराणा व भगवानाराम वेराणा परिवार द्वारा आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में परिवार के दरजाराम मनुरूप, समाजसेवी लक्ष्मण देवासी, रायंगाराम, गोकुल, विरमाराम, देवाराम की मौजूदगी मे स्नेह मिलन समारोह में पूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान हसमुख मेघवाल, भाजपा नेता अरुण परसरामपुरिया, सरपंच अर्जुन सिंह तंवर, उपसरपंच महावीर सिंह देवल, पंचायत समिति सदस्य माधोसिंह सिंह परमार, पूर्व सरपंच विक्रम सिंह देवड़ा ,पूर्व सरपंच गेमराजपुरोहित ,भाजपा मंडल महामंत्री प्रेमाराम देवासी बरलुट ,उप प्रधान नारायण सिंह देलदर, जिला उपाध्यक्ष गंगा सिंह राठौड़, भूपत देसाई, गोमाराम देवासी, कांतिलाल लोहार ,पूरन सोनी ,सुरेश जुगनू वलदरा ,महेंद्रसिंह बीका, फुंगणी सरपंच नैनसिंह राजपुरोहित ,हिदाराम माली, केराराम लौहार ,भारताराम देवासी ,गिरीश देवासी ,गोकुल देवासी ,पवन देवासी, मनु भाई देवासी आदि मौजूद रहे।
इस दौरान अतिथियों का माला व साफा द्वारा स्वागत,सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी ने समाज में शिक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा की वर्तमान समय में समाज में बालिका शिक्षा को गति व दिशा देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही बताया कि मेरे लायक कोई भी कार्य हो तो आप कभी भी मेरे पास आ सकते हैं। इस अवसर पर प्रधान हंसमुख मेघवाल ने कहा कि क्षेत्र का विकास और उत्थान करना ही मेरा लक्ष्य हैं। इस दौरान जगदीश वेराणा व समाजसेवी व दान दाता लक्ष्मण देवासी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कालन्द्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की खास रिपोर्ट।