रेवदर। जनहित के मुद्दों को लेकर युवा जनप्रतिनिधियों ने पंचायत समिति रेवदर की साधारण सभा में अपनी बात बेबाक रूप से रखी। पंचायत समिति सभागार में आज आयोजित साधारण सभा की बैठक में उपखंड क्षेत्र के युवा जनप्रतिनिधियों ने जिसमें विशेषकर सरपंचगणों ने क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर बेबाक राय रखी। आज रेवदर पंचायत समिति प्रधान राधिका अर्जुन देवासी की अध्यक्षता में साधारण सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी दुदाराम, तहसीलदार मनोहर सिंह, विकास अधिकारी आवड़दान, उपप्रधान उर्मिला वैष्णव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनमसिंह सोलंकी,विद्युत विभाग एईएन कुलदीप शर्मा, पुलिस विभाग से सीआई कपूराराम चौधरी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रितेश सांखला आदि कई ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। आयोजित बैठक में रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी, मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, उड़वारिया सरपंच जेताराम चौधरी, सिरोड़ी सरपंच शैतान सिंह देवड़ा, भटाणा सरपंच भवानी सिंह देवड़ा, ड़बाणी सरपंच केपी सिंह आदि ने शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग एवं पीडब्ल्यूडी से जुड़ी जनसमस्याओं को मुखर तरीकें से उठाया। एक बार तो साधारण सभा में माहौल काफी गर्म भी हो गया था, जब सरपंचगणों द्वारा पीडब्ल्यूडी से जुड़ें मुद्दों को उठाया गया एवं निंदा प्रस्ताव की बात कही गई। सरपंचगणों ने मामला उठाया कि उपखंड क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी द्वारा घटिया सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकें कारण कुछ महीनों में ही सड़कें टूट कर बिखर रही हैं।उन्होंने मण्डार से मोरवडा, मण्डार से जुआदरा, गुंदवाडा, रोहुआ, मण्डार से सिरोही टोल रोड़, जीरावल, दांतराई सड़क, रायपुर सड़क सहित कई सड़कों का मामला उठाया। साथ ही जमीन तरमीन करने, स्कूलों में कमरों का निर्माण करने सहित कई मुद्दों पर जमकर चर्चा हुई। आज पहली बार जनप्रतिनिधियों ने बेबाक तरीकें से जनता के मुद्दों को उठाया। आज एईएन जलदाय विभाग के अनुपस्थित रहनें से जलदाय विभाग से जुड़ें मुद्दें पर चर्चा नहीं हो पाई। बैठक में अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत, नागाणी सरपंच भारती देवी, सोनेला सरपंच पीराराम मेघवाल,भेरूगढ़ सरपंच माधाराम देवासी, सोरड़ा सरपंच लेहराराम भाट, जीरावल सरपंच कांतिलाल कोली, पोसीतरा सरपंच महेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रभावती जोशी, सुरताराम देवासी, दौलाराम मेघवाल,प्रताप राम मेघवाल, नरसाराम माली,पंखु देवी, दिव्या कुमारी आदि ने भी कई जनसमस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। बैठक में अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, भरत सिंह वाघेला, कनिष्ठ लिपिक अर्जुन सिंह, हरीश दवे आदि पंचायत समिति कार्मिक मौजूद थे।