उड़वारिया। हर किसी व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पुश्तैनी मकान का पट्टा हो ताकि भविष्य में कोई भी समस्या नहीं हो और सरकारी योजनाओं का फायदा भी लिया जा सकें। उड़वारिया के युवा सरपंच जेताराम चौधरी ने वैसे तो अपनी ग्राम पंचायत में कई नवाचार किये हैं। लेकिन जिस प्रकार से ग्रामीणों को पुश्तैनी मकान के पट्टे वितरित किये है वह सराहनीय हैं। ग्रामीणों के अनुसार सरकारी नियमों के तहत एवं मात्र सरकारी शुल्क लेकर ग्राम पंचायत बुलाकर हाथों-हाथ पट्टा प्रदान किया गया हैं। जबकि कई ग्राम पंचायतों में पट्टे के नाम पर काफी भ्रष्टाचार भी होता हैं। साथ ही मामला एसीबी में भी जाता हैं। वही उड़वारिया ग्राम पंचायत में साफ सुथरा काम देखने को मिला। अपने पुश्तैनी मकान का पट्टा पाकर देवासी बंधु काफी खुश दिखे साथ ही दुआएं देते नजर आए। हर ग्राम पंचायत में इसी प्रकार उड़वारिया ग्राम पंचायत जैसा पट्टा वितरण में साफ सुथरा काम होना चाहिए। सरपंच जेताराम के अनुसार मेरी ग्राम पंचायत में सरकारी नियमानुसार कार्य होता है हर व्यक्ति को सरकारी नियमों के तहत पट्टा प्रदान किया गया है एवं किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि जनता ने हमें अपना कीमती वोट देकर चुना है तो हमारी भी ज़िम्मेदारी है कि जनता का कार्य ईमानदारी से करें।
You are here: Home / देश दुनिया / राजनीति समाचार / युवा सरपंच के हाथों पुश्तैनी मकान के पट्टे पाकर खिल उठे देवासी बंधुओं के चेहरे
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
युवा सरपंच के हाथों पुश्तैनी मकान के पट्टे पाकर खिल उठे देवासी बंधुओं के चेहरे
उड़वारिया। हर किसी व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पुश्तैनी मकान का पट्टा हो ताकि भविष्य में कोई भी समस्या नहीं हो और सरकारी … आगे पढ़ें » about युवा सरपंच के हाथों पुश्तैनी मकान के पट्टे पाकर खिल उठे देवासी बंधुओं के चेहरे
- अनादरा मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित
- सीनियर जर्नलिस्ट महावीर जैन के सुपुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुणाल चौधरी के अल्प आयु में सिटीकोर्प ग्रुप का वाइस प्रेसिडेंट बनने पर किया स्वागत
- धनतेरस के अवसर पर पाएं उपहार, महादेव ई-बाइक के साथ
- आखिर क्यों नहीं खुलासा हो रहा पदमाराम हत्याकांड का?