सिरोही। मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं स्थानीय विधायक संयम लोढा के अथक प्रयासों से जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय महाविद्यालय-सिरोही के विज्ञान परिसर में रंगमंच निर्माण कार्य के लिए 93 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।
शासन उप सचिव, उच्च शिक्षा (ग्रुप- 3 ) विभाग, राजस्थान, जयपुर द्वारा राजकीय महाविद्यालय, सिरोही के विज्ञान परिसर में स्टेज मय टीनशेड (नवीन रंगमंच) व सामने की भूमि पर इन्टर लॉकिंग फर्श के नवीन निर्माण हेतु प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति जारी की गई है।
जारी स्वीकृति अनुसार फर्श के नवीन निर्माण कार्य के लिए 29.4 लाख, पीसीसी कार्य के लिए 5.39 लाख, इन्टर लॉकिंग कार्य के लिए 19.66 लाख, टिनशेड कार्य के लिए 10.37 लाख, स्टील गेट ग्रिटिंग कार्य के लिए 11.78 लाख व अन्य कार्यों के लिए 15 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
महाविद्यालय में रंगमंच स्वीकृत होने से विद्यार्थियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया जाकर विधायक संयम लोढा का आभार व्यक्त किया। शहर के नागरिकों ने भी विधायक का आभार व्यक्त कर कहा कि रंगमंच के निर्माण से स्थानीय कलाकारों में कला के क्षेत्र में नई उर्जा का संचार होगा।