सिरोही। रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं को सुरक्षा के तहत मोर्चा की ओर से हेलमेट भी वितरित किए जाएंगे।
विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय व सेवाभावी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्व कल्याण की भावना से प्रेरित एवं प्रदेश के लोकप्रिय जन नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्म दिवस के उपलक्ष पर ‘मानव सेवा सप्ताह’ मुहिम के तहत भाजपा जिला किसान मोर्चा द्वारा सिरोही मुख्यालय पर 20 अप्रैल को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणपतसिंह राठौड़ ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 20 अप्रैल गुरुवार को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के सुपुत्र यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्ष पराक्रम राठौड़ सहित जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा ही संगठन को सर्वोपरि मानकर कार्य किया जाएगा। मानव सेवा सप्ताह के अंतर्गत शिविर में बड़ी संख्या में रक्त वीर जुटेंगे और वे स्वैच्छिक रक्तदान करके रक्तदान महादान को चरितार्थ कर मानव कल्याणार्थ अपने खून को डोनेट करेंगे। मोर्चा जिलाध्यक्ष ने बताया कि इसी प्रकार आबूरोड सहित विभिन्न मंडलों में कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में एकत्र रक्त को ब्लड बैंक में संचित करके जरूरतमंदों के उपयोग में लिया जाएगा। इस मौके पर रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं को सुरक्षा के तहत मोर्चा की ओर से हेलमेट भी वितरित किए जाएंगे। आयोजन में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सिरोही, जावाल, रेवदर, आबूरोड आदि विभिन्न स्थानों पर बैठक संपन्न हुई। सिरोही नगर कार्यकर्ता बैठक में मोर्चा जिलाध्यक्ष सहित मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल चारण, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष हेमंत पुरोहित, मोर्चा नगर अध्यक्ष ललित प्रजापत, जब्बरसिंह चौहान, नारायण देवासी, महेंद्र माली, भंवरलाल माली, कपूर पटेल, अजय भट्ट, गीता पुरोहित, गोविंद सैनी, प्रीति चौहान, जितेंद्र खत्री आदि मौजूद थे इसी प्रकार जावाल में आयोजित बैठक में जिला मंत्री छगनलाल घांची, उपप्रधान नारायणसिंह देलदर, कानसिंह, दिनेशसिंह, विजयसिंह, जितेंद्रसिंह, लीलाराम घांची, देवाराम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।