जेतावाडा। दूर-दराज एवं ढाणियों में स्थित विद्यालयों में शिक्षा के प्रति अलख जगाकर विशेष मुहिम चलाकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं उनको विद्यालयों की और आकर्षित करने की मुहिम का कार्य कर रही है टीम रक्षक सेवा संस्थान।
टीम रक्षक सेवा संस्थान जेतावाडा द्वारा बांट और जेतावाडा पंचायत में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकोतरी जेतावाडा एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकोतरी ढाणी बांट में गर्मी के मौसम के आने से पूर्व नन्हें-मुन्ने बच्चों को पानी पीने को लेकर हो रही समस्या को प्रमुखता से लिया।
संस्थान द्वारा दोनों विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों को पानी की बोतल और बिस्किट वितरण किये। जिसे पाकर नन्हें-मुन्ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान साफ-साफ देखी गई। संस्थान के अध्यक्ष इंजी. हितेश कुमार द्वारा नामांकित बच्चों के स्कूल नहीं आने की समस्या को लेकर उनके अभिभावकों से मोबाइल के माध्यम से सम्पर्क किया गया। अभिभावकों को सरकारी लविद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं और राजस्थान सरकार की ओर से दी जाने वाली निःशुल्क यूनिफॉर्म, दूध, निःशुल्क पुस्तक, पोषाहार जैसी योजनाओं से अवगत कराया और कल से ही बच्चों को स्कूल भेजने और शिक्षा से जोड़ने का आग्रह किया गया। दोनों विद्यालय के संस्था प्रधान ने टीम रक्षक संस्थान को धन्यवाद पत्र दिया और आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सचिव तरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता हीर सिंह बीका तथा सदस्यों में अर्जुन कुमार सोरडा, डाया राम कोटडा एवं संस्था प्रधान गमना राम चौधरी, गंगा राम उपस्थित रहे।