वासन। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम राजस्थान मिशन 2030 अभियान के संबंध में सोमवार को वासन ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी पवन ओसवाल ने आमजन को बताया कि राज्य सरकार विकसित राजस्थान की दिशा में तैयार होने वाले विजन डॉक्यूमेंट 2030 के लिए गांवों के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के कार्मिकों,हितधारकों एवं नागरिकों से परामर्श एवं सुझाव प्राप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि मिशन 2030 अभियान के क्रियान्वन के लिए गांवों के नागरिकों की सहभागिता महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि यह अभियान एक अवसर है जिसके माध्यम से हर आम और खास व्यक्ति अपनी अपेक्षाओं और कल्पनाओं को सुझावों के मध्य से विजन डॉक्यूमेंट में दर्ज करवा सकता है,जो भावी राजस्थान के निर्माण में अपनी भागीदारी निभा सकता है।
इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षा संबंधी कई सुझाव दिए साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी कई सुझाव दिए। इस दौरान गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने भी गांव हित में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिसमें गांवों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा, विद्युत व्यवस्था, ग्रामीण सड़क व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति आदि कई सुझाव दिए।