सिरोही। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरोही हेतु गठित विधिक चेतना समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश वमिता सिंह की अध्यक्षता में की गई।
प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रामदेव सांदू ने बताया कि सिरोही न्यायक्षेत्र में अधिकाधिक विधिक सेवाओं के प्रचार-प्रसार व उपलब्धता हेतु प्रत्येक त्रै-मास में विधिक चेतना समिति की बैठक का आयोजन किया जाता है। आज आयोजित की गई बैठक में समिति अध्यक्ष व सदस्यगण द्वारा विधिक चेतना समिति द्वारा सिरोही न्याय-क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे विधिक जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए प्राधिकरण व विभिन्न तालुकाओं द्वारा माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित एक्शन प्लान के अनुरूप प्रभावी रूप से विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तथा उक्त जागरूकता कार्यक्रमों का प्रिंट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के माध्यम से समुचित प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। समिति द्वारा आगामी त्रै-मास में भी एक्शन प्लान के अनुरूप अधिकाधिक संख्या में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने व उनका अधिक-से-अधिक प्रचार-प्रसार किए जाने पर जोर दिया जाकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन शहरी क्षेत्रों के अतिरिक्त दूर-दराज के ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में भी किए जावें। एक्शन प्लान में दिए गए विषयों के साथ-साथ सिरोही जिले में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों यथा बाल-विवाह, मृत्युभोज, दहेज तथा बालश्रम एवं सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जावे एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में आमजन को जागरूक करने हेतु विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों यथा लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों के संबंध में भी पेम्पलेट छपवाए जाकर वितरित किए जाएं। विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में माननीय रालसा द्वारा विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के संबंध में तैयार की गई वीडियो क्लिप प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित करने का निर्णय लिए गया।
समिति द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में इस समिति में नियुक्त अधिकारीगण, अधिवक्तागण, पीएलवीगण व अन्य हितधारकों की सक्रिय भूमिका पर विचार-विमर्श करते हुए विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में समाज कल्याण विभाग व साथ ही अन्य सरकारी विभागों, विशेषकर महिला एवं बाल-विकास, महिला अधिकारिता विभाग, स्थानीय प्रशासन की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाए तथा विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में विभिन्न विभागोें द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं की भी अधिकाधिक जानकारी आमजन को दी जाए तथा पात्र लोगों को योजनाओं द्वारा लाभान्वित करने के प्रयास किए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सदस्यगण जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष भंवर सिंह देवड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी बाबूलाल गरासिया, पीआरओ हेमलता सिसोदिया, भैरूपाल सिंह बालावत, श्रीमती शशि कला मरड़िया, सुश्री सीमा खत्री, श्री कैलाश चन्द्र नामा एवं गोविन्द राणा उपस्थित रहे।