गुंदवाड़ा। बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान कराई जाएं, शिक्षित, वयस्क बेटी ही एक अच्छे परिवार एवं समाज का निर्माण करती हैं।
छोटी उम्र में बेटी की शादी से जच्चा और बच्चा दोनों का भविष्य खराब होता हैं। आज गुंदवाड़ा ग्राम पंचायत में विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही, बाल कल्याण समिति सिरोही, महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग सिरोही एवं पंचायतीराज विभाग रेवदर के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें रामदेव सिंह सांदू-एडीजे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही, बाल कल्याण समिति सिरोही अध्यक्ष- रतन बाफना, राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी रेवदर आवड़दान चारण आदि का कार्यक्रम में आतिथ्य रहा।
आयोजित बाल विवाह रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम में आएं अतिथियों ने बाल विवाह जैसी कुप्रथा के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से बाल विवाह करने वाली बेटी और उसके होने वाले बच्चें पर क्या कुप्रभाव पड़ते हैं? उन्होंने अभी आने वाली आखातीज पर किसी भी प्रकार का बाल विवाह नहीं करने की सलाह दी। साथ ही बच्चों को शिक्षित करने पर विशेष जोर दिया।
इस दौरान कार्यक्रम में गुंदवाड़ा के युवा सरपंच वगताराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी श्रवण कुमार गोयल आदि ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जागरूक किया। इस दौरान प्रिंसिपल आनंदीलाल रैगर, उपसरपंच रमीला देवी कोली, पटवारी दिलीप सिंह गुर्जर, ई मित्र संचालक भरत राणा, विद्यालय सहायक राहुल खंडेलवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता फूली देवी, भावना, गीता देवी, रमीला देवी,गैरी बहन, चंपा देवी, मदीना बानू, वार्ड पंच सलीम खान, भरत कुमार, दाड़ी देवी, शिक्षक हनवंत सिंह, सूरज चौहान, कुलदीप जोशी, गजेंद्रपाल सिंह, रतन कुमार सहित कई स्टाफ गण और ग्रामीण मौजूद थे।