मण्डार। कस्बे के रेवदर हाईवे रोड पर एक सभा भवन में भारत रत्न आधुनिक भारत के जनक एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस के मण्डार क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
युवा कांग्रेस नेता मफतलाल बुनकर ने बताया कि इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इब्राहिम खान भाटी ने बताया राजीव गांधी बहुत दूरदर्शिता वाले नेता थे उनकी मंशा थी कि खेत में काम करने वाला किसान भी मेरे से सीधी बात करें। जब उन्होंने संसद में पहली बार मोबाइल फोन दिखाया था तो, संसद भवन के सारे नेता हंसने लगे लेकिन उनका सपना आज साकार हो गया हैं। आज खेत में बैठा किसान सीधे प्रधानमंत्री से बात कर सकता है, कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरसिंह बीका जेतावाडा ने बताया की कांग्रेस केवल पार्टी नही एक विचारधारा हैं।
ऐसी विचारधारा जो सभी धर्मों का सम्मान करती हैं, एक ऐसी विचारधारा जो सभी जातियों को एक नजरिए से देखती है एक ऐसी विचारधारा जो राष्ट्र हित,राष्ट्र विकास के लिये हमेशा तत्पर रही है औऱ राष्ट्र रक्षा के लिये सर्वोच्च बलिदान देने के लिए हमेशा आगे रही है।
इस अवसर पर कांग्रेस के नेता शिवराज सिंह देवड़ा ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता हीरसिंह बीका जेतावाडा, हीरालाल भाट-बाँट, आसुराम लुनिया, रमेश भाई जोशी, शकूर खान, डायाभाई पुरोहित, भूराराम चौधरी युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मानाराम चौधरी, भैराराम चौधरी, भाव सिंह दहिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन मफतलाल बुनकर ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करसन भाई पंचाल, इम्तियाज भाटी, मुनीर खान, हितेश जैन, कमलेश कुमार मेघवाल रायपुर,मफाराम राणा, रमेश भाई जीनगर, जीतू सिंह ठाकुर ,महबूब अली, भैराराम मेघवाल, वचना राम मेघवाल माटासन, भलाराम कोली, अधिवक्ता दिग्विजय सिंह, भवानी शंकर गोमती वाल, भूपेंद्र कुमार जोशी सहित दर्जनों कांग्रेस जन उपस्थित थे।