अनादरा। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक की मशाल रथ यात्रा का अनादरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अनादरा की महिला सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत, प्रधानाचार्य लालाराम माली, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जागरूक ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान मशाल का माल्यार्पण भी किया गया। इस अवसर पर सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत ने बताया की राज्य की अशोक गहलोत सरकार द्वारा पहली बार सम्पूर्ण राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया गया हैं।
इस खेल महाकुंभ के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों से नई खेल प्रतिभाए आगे आएगी एवं वे प्रतिभाएं जिला व राज्य स्तर पर अपना व प्रदेश का नाम रोशन करेगी। राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को खेल कोटे से सरकारी नौकरियां देने की तथा अन्य कई बड़े इनामों की घोषणा भी की गई है ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ी आगे आए।
इस दौरान प्रधानाचार्य लालाराम माली ने बताया कि हर उम्र की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सरकार कि यह शानदार पहल है। इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लॉक प्रवक्ता राजेंद्र सिंह सोलंकी, कानाराम मेघवाल, जीवराज जैन, वली मोहम्मद, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मी लाल जीनगर, तेज सिंह देवड़ा, गोवाराम गरासिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा विद्यालय के शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।