बाँट/मण्डार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार विकास कार्यो के लिए हमेशा तत्पर हैं। हम विकास कार्यो को करने में विश्वास रखते है केवल श्रेय लेने में नहीं। पिछले बीस वर्षों से क्षेत्र की जनता के साथ विकास के नाम पर धोखा हुआ हैं। युवा पीढ़ी अब अपना वोट सोच समझ कर देवें। विकास के नाम पर वोट दे, जातिवाद के नाम पर नहीं।
राज्यसभा सांसद नीरज डांगी आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाँट के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सांसद नीरज डांगी ने फीता काटकर बाँट विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का फूल माला, साफ़ा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, गुजरात के पूर्व विधायक जोयताभाई चौधरी, ग्राम पंचायत बाँट सरपंच संगीता देवी ललित कुमार भाट , पंचायत समिति सदस्य दानु देवी भैराराम चौधरी, आबूरोड प्रधान लीलाराम गरासिया, युवा कांग्रेस नेता हरीश परिहार, कृष्णवीर सिंह देवड़ा, भवानी सिंह भटाणा आदि का आतिथ्य रहा।
आयोजित कार्यक्रम में हीरसिंह बीका जेतावाड़ा, महेश अग्रवाल, हरषुल अग्रवाल, हिराभाई अग्रवाल, भैराराम, खंगार राम मेघवाल, ललित कुमार भाट पूर्व सरपंच बाँट, हिराभाई भाट सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी, बाँट विद्यालय संस्था प्रधान दिनेश कुमार लखारा, गणपत भाई पुरोहित, विहाराम चौधरी, हरजीराम चौधरी, मुकेश जोशी, सोरड़ा सरपंच लेहराराम भाट, शिक्षक रमेश बुनकर, छगनलाल रावल, करसन भाई पंचाल आदि की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार विकास कार्यो के लिए हमेशा तत्पर हैं। हम विकास कार्यो को करने में विश्वास रखते है केवल श्रेय लेने में नहीं। पिछले बीस वर्षों से क्षेत्र की जनता के साथ विकास के नाम पर धोखा हुआ हैं। युवा पीढ़ी अब अपना वोट सोच समझ कर देवें। विकास के नाम पर वोट दे, जातिवाद के नाम पर नहीं।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी हीराराम भाट ने बताया कि यह विद्यालय भवन नाबार्ड एवं समग्र शिक्षा अभियान योजना अंतर्गत बना हैं। गांव में पहले बना हुआ विद्यालय भवन काफी छोटा था जिससें स्कूली छात्रों को काफी परेशानी होती थी। अब काफी बड़ा विद्यालय भवन बन चुका है शानदार खेल मैदान एवं मुख्य सड़क पर विद्यालय आया हुआ हैं। गांव के बालक एवं बालिकाओं को अब काफी सुविधाएं उपलब्ध होगी।
गांव में शिक्षा के स्तर में वृद्धि होगी साथ ही बालिका शिक्षा बढ़ेगी। उन्होंने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी से क्षेत्र के लिए कई मांगें भी रखी जिसमें बाँट में अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खोलने, बाँट अस्पताल में डिलेवरी रूम बनाने एवं सुविधाओं की पूर्ति की मांग रखी, उन्होंने सीताराम की धूणी से होते हुए गुजरात तक सड़क की मांग भी रखी। साथ ही जुजापुरा गांव की स्कूल को दसवीं तक क्रमोन्नत करने की मांग सहित कई मांग रखी। कार्यक्रम में किसानों ने अपने ऋण माफी से संबंधित मांग के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा।