कालन्द्री। यह भाजपा की जीत सच्चे कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है। प्रधान ने कहा कि हम आपके गांव पाड़ीव समेत पूरे जिले में विकास का काम करने के लिए कटिबद्ध है। इसी कड़ी में उप प्रधान नारायणसिंह देवड़ा ने बताया कि आपने अपना अमूल्य योगदान देकर जिले में भाजपा का परचम लहराया है तो हम आने वाले समय में पूरे जिले में सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य करने का प्रयास करेंगे। इसी बीच जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि आपके पाड़ीव समेत आसपास गाँवो में जो सड़के बनी हुई है वह हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में बनी थी और अब आप मतदाताओं व भाजपा के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से जिले में भाजपा का परचम लहराया है तो अब विकास में कोई कमी आने नही देंगे।
निकटवर्ती गांव पाड़ीव के श्री साँवलाजी मन्दिर के प्रांगण में शुक्रवार शाम को नव-निर्वाचित प्रधान हसमुख मेघवाल व उप प्रधान नारायणसिंह देवड़ा,जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी,पंचायत समिति सदस्य श्रीमती कमला देवी माली,पंचायत समिति सदस्य राजाराम प्रजापत,प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के संयोजक मांगूसिंह बावली,तुलसीराम जावाल,नींबाराम देवासी,भंवरलाल माली का साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रधान हसमुख मेघवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं व मतदाताओं की मेहनत से आज हमारे जिले में भाजपा को जीत हासिल हुई हैं। यह भाजपा की जीत सच्चे कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है। प्रधान ने कहा कि हम आपके गांव पाड़ीव समेत पूरे जिले में विकास का काम करने के लिए कटिबद्ध है। इसी कड़ी में उप प्रधान नारायणसिंह देवड़ा ने बताया कि आपने अपना अमूल्य योगदान देकर जिले में भाजपा का परचम लहराया है तो हम आने वाले समय में पूरे जिले में सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य करने का प्रयास करेंगे।
इसी बीच जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि आपके पाड़ीव समेत आसपास गाँवो में जो सड़के बनी हुई है वह हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में बनी थी और अब आप मतदाताओं व भाजपा के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से जिले में भाजपा का परचम लहराया है तो अब विकास में कोई कमी आने नही देंगे। स्वागत समारोह में तुलसीराम जावाल, मांगूसिंह बावली,कमला माली,राजाराम प्रजापत ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत भवानीसिंह सिंदल,पुखराज पुरोहित, हमीरसिंह बालावत,बाबाराम घांची,जब्बरसिह राजपूत,मूलाराम प्रजापत,हुकुमसिंह,प्रतापराम माली,मगनलाल प्रजापत,सुरेश घांची,भुताराम माली,अमिया देवी घांची,किशोर रावल,अशोक मेघवाल, भगवानाराम मेघवाल,मगनलाल घांची,मोहनसिंह परमार,पंकज रावल, लक्ष्मण रावल,भंवरलाल हिरागर,रमेश माली समेत अन्य सभी छत्तीस कौम के ग्रामीणों ने साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रतापराम माली ने सभी ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया।
कालंद्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की खास रिपोर्ट।