सोनेला। हाथों-हाथ, सोनेला बस स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय एवं खेल मैदान के कार्यो को जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने दी स्वीकृति।
ग्राम पंचायत सोनेला के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर शुक्रवार की शाम को करीब 6 बजकर 34 मिनट पर शुरू हुई रात्रि चौपाल रात को पौने 9 बजे तक चली। शुक्रवार को हुई रात्रि चौपाल कोरोना काल के बाद आयोजित होने वाली पहली रात्रि चौपाल थी। जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं रेवदर उपखंड क्षेत्र के अधिकारियों के साथ रात्रि चौपाल में भाग लिया। चौपाल में आते ही जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने बिना किसी औपचारिकता के सीधे ही आमजनता की जनसुनवाई शुरू की एवं जिस भी विभाग से जुड़ी समस्याएं सामने आई, संबंधित विभाग से तत्काल ही उस समस्या एवं उसके समाधान के बारें में टिप्पणी मांगी।
इस प्रकार से हुई जनसुनवाई में ना केवल सोनेला बल्कि सोनानी, दानपुरा,मण्डार, मालीपुरा, जावल सहित कई कई गांवों के नागरिकों ने अपनी वेदना शांति के साथ प्रस्तुत की राहत भी महसूस की। आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर के निर्देश पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग, पंचायतीराज विभाग,विद्युत विभाग, जलदाय विभाग सहित कई विभाग के कार्मिकों ने अपने विभाग से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनता को बताई। मुख्य रूप से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना,श्रमिक कार्ड, खेत-तलाई, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कृषि मित्र योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा आदि जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता ने लाभदायक बताया। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से जुड़ी अधिक समस्याएं रखी। वही ग्राम पंचायत के वार्ड पंच रमेश भील सोनानी द्वारा भी ग्राम पंचायत से जुड़ी समस्या रखी। जिस पर सीईओ नारायण सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी कमलेश कुमार पुरोहित को बुलाकर हाथों-हाथ समाधान कराया। रात्रि चौपाल में आबकारी विभाग की अनुपस्थिति रही जिस पर विभाग से जुड़ी समस्या को पुलिस उपाधीक्षक रेवदर को सौपा गया।
दानपुरा गांव से आए नवाराम चौधरी को किडनी से संबंधित समस्या थी,जिस पर इसने अपने बच्चों के लिए सरकारी सहयोग की मांग की थी। जिस पर जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सहयोग का भरोसा दिलाया। वही उसकी किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में भी आवश्यकता अनुसार सरकारी सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। जिस पर नवाराम संतुष्ट हो कर गया। चौपाल के समापन पर जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने सोनेला सरपंच पीराराम मेघवाल को बस स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण की हाथों-हाथ स्वीकृति प्रदान की एवं जल्द ही कार्य शुरी करने को कहा। वही तहसीलदार जगदीश विश्नोई एवं पटवारी केसी बाई के त्वरित प्रयासों से सोनेला स्कूल के खेल मैदान का प्रस्ताव भी तैयार करवा दिया गया। रात्रि चौपाल में मण्डार के सामाजिक कार्यकर्ता हितेश जैन ने मण्डार के बस स्टैंड पर बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय को शुरू करने, सब्जी मंडी में नए बने शौचालय को शुरू करने, हाइवे पर खुले नाले एवं अभी पानी निकासी के लिए डाली गई पाइपलाइन के बाद खुले छोड़े गए चेम्बरों को ढंकने एवं विद्युत विभाग के जेईएन जितेंद्र चौधरी की आमजनता के विपरीत कार्यशैली को लेकर गांवहित में जनसमस्याओं को लेकर एक ज्ञापन जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल को सौपा। आयोजित रात्रि चौपाल बहुत ही धैर्य एवं शांति के साथ शुरू हुई एवं अच्छे परिणाम के साथ समापन भी हुआ।
रात्रि चौपाल में जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार, एसडीएम रेवदर दुदाराम, पुलिस उपाधीक्षक रेवदर घनश्याम वर्मा, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, ब्लॉक विकास अधिकारी रेवदर मनहर विश्नोई, एसीबीईओ पूनम सिंह सोलंकी, नायब तहसीलदार किशनलाल सैन, जब्बरसिंह, आसुराम नायक, आरआई हिम्मतसिंह, पटवारी केसी बाई, बीसीएमएचओ डॉ रितेश सांखला, डॉ दीपक मेघवाल, सहायक कृषि अधिकारी पुराराम मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी कमलेश पुरोहित, प्रवीण सुथार, रतन सिंह देवड़ा, गोविन्द सैनी, प्रकाश देवासी, राजकुमार नागर, मण्डार थानाधिकारी अशोक सिंह चारण, विद्युत विभाग एईएन लवकुमार मीणा, जलदाय विभाग एईएन गोविन्द लाल मीणा,जेईएन खुशीराम मीणा,मण्डार सरपंच परबतसिंह, जिला परिषद सदस्य अर्जुन राम एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग,महिला बाल विकास विभाग, आयुर्वेद विभाग सहित कई विभाग के अधिकारी एवं कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। आयोजित रात्रि चौपाल के बाद रात्रि भोजन की व्यवस्था सोनेला ग्राम पंचायत के सामने स्थित सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल के संचालक हसमुख भाई पुरोहित एवं प्रवीण भाई पुरोहित द्वारा की गई थी। सर्वयोग स्कूल द्वारा सरपंच सोनेला पीराराम मेघवाल के आग्रह पर गांव में आए अतिथियों हेतु रात्रि चौपाल के बाद सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिको हेतु भोजन की व्यवस्था की गई थी।