जेतावाड़ा। रायका युवा संगठन के युवाओं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का जेतावाड़ा गांव में आयोजन किया गया।
रबारी समाज जेतावाड़ा द्वारा आयोजित 3 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में तीसरे एवं अंतिम दिन फाइनल मुकाबलें के दौरान आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राधिका अर्जुन देवासी (प्रधान पंचायत समिति रेवदर) एवं भूपेंद्र देवासी (पूर्व राज्य उपमंत्री) रहे।
आयोजित कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में खंगारसिंह देवड़ा (प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य सिरोही), भवानीसिंह भटाणा (सरपंच संघ अध्यक्ष सिरोही), भरत खटाना (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिल्ली), अर्जुन देवासी एडवोकेट, युवा नेता हार्दिक देवासी आदि उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबला रायका युवा संगठन जेतावाड़ा एवं धानपुर के बीच खेला गया। उसमे विजेता टीम के रूप में रायका युवा संगठन जेतावाड़ा रही।
अतिथियों के द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी देकर समानित किया गया।
इस दौरान अतिथिओ ने समाज को सम्बोधित भी किया। इस दौरान जयन्तिलाल रबारी,हरचंद भाई, बेचराराम, हरीश भाई व समस्त रायका युवा संगठन जेतावाड़ा के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।