जयपुर। डूंगरपुर जिले के सिद्धार्थ जोशी ने संसद भवन के सेन्ट्रल हॉल में गुरूवार को आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय युवा संसद में देश के सभी राज्यों से, राज्य स्तरीय युवा संसद के विजेता रहे 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक पवन कुमार अमरावत ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन, केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में मध्य प्रदेश की रागेश्वरी ने प्रथम ,डूंगरपुर जिले के सिद्धार्थ जोशी ने द्वितीय एवं पंजाब की अमनप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें क्रमशः 2 लाख , 1.5 लाख एवं 1 लाख की राशि इनाम के रूप में प्रदान की जायेगी। डूंगरपुर की ही नेहा चौबीसा एवं गंगानगर के आर्यन सचदेवा को संसद में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर पवन कुमार ने कहा कि वागड़ के गाँव से संसद तक का सफर तय करने वाले सिद्धार्थ जोशी ने पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है।
उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ जोशी, नेहा चौबीसा व आर्यन सचदेवा ने 25 फरवरी को हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय युवा संसद में 10 मार्च को राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया।