सिरोही। जिले में चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम के बीच रीट परीक्षा संपन्न। जिले में 27 परीक्षा सेंटरों पर आयोजित हुई रीट परीक्षा। जिले में प्रथम लेवल पर प्रथम पारी में 8113 में से 6546 छात्र परीक्षा में बैठे जबकि 1567 अनुपस्थित रहे वही दूसरी पारी सेकंड लेवल में 8361 में से 6643 छात्र परीक्षा में बैठे जबकि 1718 अनुपस्थित रहे।
जिले में सिरोही, शिवगंज एवं आबूरोड में कुल 27 परीक्षा सेंटर स्थापित किए गए थे। कुल पंजीकृत छात्र 16474 में से 13189 छात्र रीट परीक्षा में बैठे जबकि 3285 अनुपस्थित रहे। परीक्षा सेंटर के बाहर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेकर ही परीक्षा हाल में प्रवेश दिया गया।
इस दौरान महिलाओं के आभूषण कंगन, धागा आदि बाहर उतरवा दिए गए। साथी ही मास्क को भी बाहर रखवाया गया एवं चिकित्सा विभाग द्वारा नया मास्क उपलब्ध करवाया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारी दिनभर मुस्तैद रहें। साथ ही जिले के आला अधिकारी दिनभर मॉनिटरिंग करते दिखे।
इस दौरान जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम ख़ौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ देवेंद्र शर्मा, उपखंड अधिकारी रमेश कुमार, तहसीलदार नीरजा कुमारी, पुलिस उप अधीक्षक मदन सिंह, कोतवाल राजेंद्र सिंह राजपुरोहित दिन भर फील्ड मॉनिटरिंग करते रहे।
सिरोही उपखंड अधिकारी रमेश कुमार ने बताया की भामाशाह के सहयोग व इंदिरा रसोई के माध्यम से करीब बारह सौ छात्रों के भोजन व ठहरने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई। इस दौरान परीक्षा सेंटर के बाहर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए।
जिले भर में अध्यापक पात्रता परीक्षा( रीट ) की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिला मुख्यालय पर 14 परीक्षा सेंटर स्थापित किए गए, जबकी सिरोही शिवगंज,आबूरोड में मिलाकर कुल 27 परीक्षा सेंटर स्थापित किए गए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस जाब्ता जगह-जगह तैनात किया गया और सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए। वही जगह-जगह समाजसेवी दानदाताओं ने भी बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने व खाने की व्यवस्था की। शिवगंज व आबुरोड उपखंड प्रशासन भी दिनभर मुस्तैद रहा।
हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की रीट परीक्षा पर खास रिपोर्ट।