सिरोही। जिला कलक्टर ने आशार्थियों को घर का मोह छोडकर रोजगार के बेहतर अवसरों का लाभ उठाने, अपनी योग्यता एवं क्षमताओं का भरपुर लाभ उठाने के लिए किया प्रेरित
राज्य सरकार के निर्देशानुसार बेरोजगार युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण एवं शिक्षुता के बेहतर अवसरों का सीधा लाभ प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय (माॅडल कॅरियर सेन्टर) सिरोही के संयुक्त तत्त्वाधान में आज जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (नवीन भवन) सिरोही में एक विशाल रोजगार मेला जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
मेले के प्रारम्भ में जिला कलक्टर ने आशार्थियों को घर का मोह छोडकर रोजगार के बेहतर अवसरों का लाभ उठाने एवं अपनी योग्यता एवं क्षमताओं का भरपुर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस मेले में आॅनलाईन और आॅफलाईन 4000 अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवाकर भाग लिया। मेले में 35 कम्पनियों ने 1239 अभ्यर्थियों का प्लेसमेंट, 53 अभ्यर्थियों का शिक्षुता हेतु चयन किया गया। जबकि 243 अभ्यर्थियों को स्वरोजगार और कौशल प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान कर मार्गदर्शन प्रदान किया और 162 अभ्यर्थियों को विभिन्न राजकीय विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया गया। एयरफोर्स भर्ती सेन्टर जोधपुर द्वारा युवाओं को एयरफोर्स में कॅरियर के विभिन्न अवसरों की जानकारी प्रदान कर फोर्स से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
रोजगार मेले में छात्रसंघ युवा नेता महावीर सिंह जाखोडा, दशरथ सिंह नरूका, राहूल पुरोहित, मुन्ना कुंवर व जावेद कुरैशी ने भाग लेकर अपने संबोधन से युवाओं का हौसला अफजाई की तथा कार्यक्रम के अन्त में राजेन्द्र पुरोहित सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, गजराज सिंह राठौड ,मनोज पुरोहित (पार्षद) द्वारा लाभकारी जानकारी प्रदान की गई। यंग प्रोफेशनल डाॅ. नितिन व्यास ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के नेशनल कॅरियर सर्विस प्रोजेक्ट के तहत बेरोजगार युवाओं के पंजीयन पोर्टल पर कर युवाओं को माॅडल कॅरियर सेन्टर की गतिविधियों का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। जिला रोजगार अधिकारी राजूसिंह चौहान ने अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शाम को मेले के समापन की घोषणा की।