रेवदर। कस्बें में स्थित भारती हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी दूर-दूर से पहुंच रही गर्भवती महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी करवा कर उन्हें राहत प्रदान कर रहे हैं।
भारती हॉस्पिटल एवम् सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी ने अनगिनत ऐसी गर्भवती महिलाओ की नॉर्मल डिलीवरी करवाई है जिनका पूर्व में अन्य क्षेत्रों के हॉस्पिटलों में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई हो या उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन से ही डिलीवरी होना बताया हो। डॉक्टर एस एस भाटी की कार्य कुशलता देखते हुए लिम्का बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड ने डॉक्टर एस एस भाटी का नाम अपनी बुक में शामिल किया है।
1.शिवगंज एवं सुमेरपुर के सभी बड़े हॉस्पिटलों में गर्भवती महिला को बोला सिजेरियन ऑपरेशन का इस पर परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी।
श्रीमती जेटूकंवर पत्नी गजेंद्र सिंह राजपूत निवासी गोला (शिवग़ंज) को शिवगंज ,सुमेरपुर के सभी बड़े हॉस्पिटलों में प्लेटलेट्स कम एवं पेल्विक हड्डी में जगह कम होना एवं बच्चे का वजन ज़्यादा होना एवं प्रसूति का समय पूरा होने की वजह से सिजेरियन ऑपरेशन करने का बोला। मगर परिजन गर्भवती महिला का ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः अपने किसी रिश्तेदार के कहने पर वहां से रवाना होकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। जहाँ डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की जच्चा-बच्चा दोनो सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया
2.आबूरोड के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला गर्भवती महिला को सिजेरियन ऑपरेशन का इस पर परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल। जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी।
श्रीमती पुष्पाकुंवर पत्नी राजपाल सिंह राजपूत निवासी ओरिया (माउंट आबू) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन आबुरोड के सबसे बड़े हॉस्पिटल ले गए। जहां उन्हें अस्पताल में कुछ देर भर्ती रखने के बाद वहां के डॉक्टर ने सिजेरियन ऑपरेशन का बोला जिसका कारण गर्भवती महिला की हाइट कम और पेल्विक हड्डियों का गैप कम एवं लीकिंग चालू होना एवं बच्चेदानी का मुंह बंद होना बताया। मगर परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अंततः परिजन गर्भवती महिला को लेकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच कर नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और अपने कई वर्षों के तजुर्बे और अनुभव का इस्तेमाल कर सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की।
3.श्रीमती गीतादेवी पत्नी दलाराम मेघवाल निवासी सिरोड़ी (सिरोही) के 13 वर्ष बाद प्रेगनेंसी हुई जब उसको डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर आस-पास के सभी छोटे हॉस्पिटल ले गये जहां उनको आगे बड़े हॉस्पिटल में जाने को कहा गया। तब परिजन अपने किसी मित्रगण के कहने पर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंचकर नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। जहाँ डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।