मंडार। कस्बे में स्थित लीलाधारी गौशाला में अपने पिता की पुण्य स्मृति में जालौर जिले के दो भाईयों ने ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये मण्डार स्थित लीलाधारी गौशाला में गौसेवा हेतु भेंट किए।
यह दान गौशाला में विकास के निमित्त किया गया है। जालौर जिले के रानीवाड़ा के पास स्थित करड़ा गांव के रहने वाले भगवानसिंह और देरावरसिंह देवल ने अपने पिता स्वर्गीय हनुमत (हड़मत) सिंह हमीरसिंह देवल की याद में 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का दान लीलाधारी गौशाला मंडार में ऑफिस निर्माण के लिए किया है।
व्यवसायी भगवानसिंह देवल ने बताया कि उनके पिता की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर गौ माता के निमित्त यह दान करने का अवसर उन्हें मिला। उन्होंने बताया कि पिताजी की पुण्य स्मृति में इस कार्य को करने से वे काफी प्रसन्न हैं।
आज इसी के निमित्त राशि का चेक गौशाला में भेंट करने पर गौशाला कमेटी के सदस्यों ने मंडार सरपंच परबतसिंह देवड़ा और भगवान सिंह देवल आदि दानदाताओं को गौ माता की प्रतिमूर्ति स्मृति चिह्न के रूप में भेंट कर सम्मान किया गया।