मण्डार। बस स्टैंड पर पुराने ग्राम पंचायत भवन के बाहर जवाहर स्वरोजगार योजना अंतर्गत बनी दुकान के आगे (एम के पार्लर) कालूराम पुत्र रतनाराम द्वारा मेगा हाइवे सड़क सीमा में नियम विरुद्ध किए गए 25 फीट के अवैध अतिक्रमण के कारण लगातार सड़क दुर्घटना हो रही हैं। पूर्व में हुई दो सड़क दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही कई लोग घायल भी हो चुके हैं। आज गांवों का संगी संपादक गोविन्द कुमार की जनहित याचिका पर उपखंड अधिकारी रेवदर दुदाराम जी के निर्देश पर तहसीलदार रेवदर मनोहर सिंह जी, नायब तहसीलदार आसूराम नायक, आरआई बंशीधर वैष्णव एवं पटवारी अशोक विश्नोई द्वारा मौका निरीक्षण किया गया। मौके पर जवाहर स्वरोजगार योजना अंतर्गत बनी दुकान के आगे मेगा हाइवे सड़क सीमा में 25 फीट अवैध अतिक्रमण पाया गया।
मौके पर मौका फर्द बनाई गई। सड़क के मोड़ पर हुए इस अवैध अतिक्रमण “लोक न्यूसेंस” के कारण भविष्य में भी सड़क दुर्घटना होने की संभावना हैं। इस दौरान मौके पर सरपंच परबत सिंह देवड़ा, वार्ड पंच शकूर भाटी,वार्ड पंच ललित कुमार, वार्ड पंच नीलेश मेघवाल, वार्ड पंच मुकेश मेघवाल, ग्रामीण रमेश जोशी, अमृत सैन, अल्ताफ सोढा, हितेश जैन, अकरम मेहर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।