वरमाण। मोदी गारंटी की गाड़ी का ग्रामीणों ने फूल बरसाकर एवं ढ़ोल धमाकों से किया स्वागत।
आज ग्राम पंचायत वरमाण में पहुंची प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की गाड़ी,हमारा संकल्प,विकसित भारत, संकल्प यात्रा के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उससें जोड़कर लाभान्वित करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला एवं साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व विधायक जगसीराम कोली, वरमाण सरपंच पोसू देवी चौधरी, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, पूर्व सरपंच वगताराम चौधरी, अजीतसिंह निम्बोडा आदि ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो भी ग्रामीणों को सुनाया गया।
इस दौरान खादी ग्रामोद्योग से आए आनंद आर्य द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना की बेहतरीन जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोहार, सुनार, कुम्हार, बढ़ई, चर्मकार, दर्जी सहित 18 पारंपरिक कार्यों से जुड़े कारीगरों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये प्रतिदिन भत्ता व टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। साथ ही मात्र 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन भी दिया जाता हैं। उन्होंने इस योजना का अधिक से अधिक लाभ फायदा उठाने की अपील की। कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक सुरेंद्र द्वारा कृषि विभाग से जुड़ी काफी अच्छी जानकारी प्रदान की गई। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व विधायक जगसीराम कोली, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, सरपंच पोसू देवी वगताराम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य प्रभावती जोशी, तहसीलदार मनोहर सिंह, युवा भाजपा नेता जयसिंह राव, अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, खादी ग्रामोद्योग से आनंद आर्य, भाजपा नेता आत्माराम वैष्णव, वगताराम चौधरी, अनिल अग्रवाल, नगाराम चौधरी, अमराराम ,गणपत जोशी, अजयपाल राव, वचनाराम देवासी, ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द सैनी, कनिष्ठ लिपिक हरीश दवे, प्रकाश गर्ग,सहकारी समिति व्यववस्थापक महिपाल सिंह देवड़ा, जलदाय विभाग जेईएन आकाश कुमार, सहायक कृषि अधिकारी प्रतापचंद दत्ता,कृषि पर्यवेक्षक ताराचंद सहित कई जनप्रतिनिधि, कार्मिक एवं ग्रामीण मौजूद थे। इस अवसर पर ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई गई। हमारा संकल्प, विकसित भारत का कैलेंडर, पेम्पलेट,टीशर्ट, टोपी आदि लाभार्थियों को वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंत में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन का परीक्षण भी करके बताया जिससें अब आने वाले समय में खेतों में खाद-बीज, दवाई एवं नैनो यूरिया, डीएपी आदि का छिड़काव सरलता से होगा।