जवाई बांध/बेड़ा। आपका शौकिया मिजाज आपकों प्रकृति से जोड़ सकता है साथ ही आपकों एक अच्छा वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी बना सकता हैं।
जी हां! फिर आप चाहें किसी भी प्रोफेशन में क्यों नहीं हो? ऐसा ही कुछ शौक प्रकृति प्रेमी सुरेंद्र सिंह चौहान को है, जो अपने प्रकृति प्रेम के शौक को पूरा करने के लिए कैमेरा उठा लेते हैं।
फिर आप और हम जैसे दर्शकों, पाठकों को प्रकृति एवं प्रकृति के प्राकृतिक वातावरण में निवास कर रहे वन्य जीवों की हलचल उनकी रोमांचक अठखेलियों से रूबरू कराया देते हैं।
आज आपकों हम उनके द्वारा क्लिक किए पैंथर के फोटो से अवगत करवाएंगे।
जवाई बांध एवं आसपास के क्षेत्र में पैंथर का अच्छा प्राकृतिक आवास हैं। आजकल बड़ी-बड़ी फिल्मी हस्तियां भी यहाँ पर पिकनिक एवं हनीमून तक मनाने आ रही हैं।
आप और हम जैसे स्थानीय पर्यटकों को भी इसका दीदार जरूर करना चाहिए।
युवा फोटोग्राफर के लिए इससें बढ़िया और कोई जगह नहीं हो सकती हैं। आगे भी हम आपकों और भी बेहतरीन वाइल्डलाइफ फोटो से रूबरू करवाते रहेंगे।