मण्डार। इतिहास की किताबों में भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, महाराणा प्रताप, शिवाजी, रानी लक्ष्मी बाई जैसी महान विभूतियों को पढ़ें।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डार में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच मण्डार, परबत सिंह देवड़ा, विशिष्ट अतिथि प्रवीण भाई शाह जेतावाड़ा, दानाराम गर्ग, बाबूलाल जोशी रहे।
वही कार्यक्रम में भामाशाह पंखुदेवी तेजाराम घांची(गांवों का संगी न्यूज़ प्रतिनिधि),अजय टांक, कनिका टांक, मफतलाल बुनकर,महेश अग्रवाल रहे। आयोजित कार्यक्रम में आए अतिथियों,भामाशाह एवं पत्रकारों का फूल माला ,साफ़ा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति पेश की एवं विद्यार्थियों के साथ ही आए सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों का दिल जीत लिया। आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती वंदना से की गई। कार्यक्रम में बारहवीं कक्षा की छात्राओं को विदाई भी दी गई। कार्यक्रम में सरपंच मण्डार ने बहुत ही ओजस्वी भाषण दिया। उन्होंने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें शिक्षा रूपी शेरनी के दूध को पूरी तन्मयता से ग्रहण करना ही चाहिए। क्योंकि शिक्षा ही वह ताकत है जिसकें माध्यम से हम वर्तमान समय में हर समस्या का समाधान कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि हमें महाराणा प्रताप, स्वामी विवेकानंद, रानी लक्ष्मी बाई एवं शिवाजी जैसा बनना होगा। हमें चाहिए कि हम इतिहास की किताबों में भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, महाराणा प्रताप, शिवाजी, रानी लक्ष्मी बाई जैसी महान विभूतियों को पढ़ें। उन्होंने बालिका विद्यालय के लिए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में आए अतिथियों, भामाशाह को प्रिंसिपल उर्मिला परिहार ने मोमेंटो देकर भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में सभी आगन्तुकों का प्रिंसिपल उर्मिला परिहार ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में भामाशाह प्रवीण भाई शाह ने बारहवीं कक्षा की 51 बालिकाओं को सौ सौ रुपये प्रदान किए। वही भामाशाह पंखु देवी तेजाराम घांची(गांवों का संगी न्यूज़ प्रतिनिधि) ने 80 बालिकाओं को इस गर्मी के मौसम में पानी की सुविधा हेतु शानदार वॉटर बैग वितरित किए। जिसे पाकर बालिकाएं प्रफुल्लित हो गई थी। कार्यक्रम में आए सभी भामाशाह एवं अभिभावकों ने तन मन और धन से सहयोग किया। बालिका विद्यालय में आयोजित बेहतरीन कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम में आए सभी ग्रामीण प्रिंसिपल उर्मिला परिहार एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त कर रहे थे। कार्यक्रम में मोहन लाल गर्ग, दीपाराम चौधरी,अमृत लाल सैन, हितेश जैन, शैलेश अग्रवाल, सुरेश जीनगर, विक्रम रावल,डायालाल, मणि सोलंकी सहित कई शिक्षक गण एवं ग्रामीण मौजूद थे।