मण्डार। कस्बें के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह उड़ान का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच परबत सिंह देवड़ा, विशिष्ट अतिथि एवं भामाशाह के रूप में जोयताराम जीनगर एवं अन्य भामाशाह अमराराम बुनकर, लवजीराम, नीलेश भाई, जितेंद्र कुमार एवं एसबीआई के शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार आदि रहे।
आयोजित कार्यक्रम में आए अतिथियों एवं विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में स्कूल के प्रतिभावन विद्यार्थियों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में नकद राशि व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में संस्था प्रधान कालूराम रावल ने आए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं विद्यालय की सभी गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मण्डार सरपंच परबतसिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सकें। साथ ही उन्होंने विद्यालय में अपनी ग्राम पंचायत फंड से जल्द ही विकास कार्य शुरू करने का भरोसा दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन रामनिवास मोठसरा एवं रमेश कुमार पुरोहित द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी रामनिवास मोठसरा ने बताया कि इस मौके पर बालिका विद्यालय के प्रिंसिपल महेश कुमार, शिक्षक चेतन कुमार वाणिका, सुरेंद्र गिरी, भूराराम मेघवाल, रामसिंह मीणा, उर्मिला शर्मा, कालूराम जीनगर, फोजाराम रावल, नर्मदा सुथार, कन्हैयालाल गुरु, हीना गुरु, सतीश कुमार, सकीना बोहरा, ठाकरसी गुर्जर, राकेश वेद, संजय सोलंकी, गांवों का संगी न्यूज़ संपादक गोविंद कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश पंचाल, प्रतिभा जीनगर, मन की आवाज न्यूज़ से अमृत सैन, दिव्यांग स्कूल से रमेश कुमार चौधरी, राजस्थान पत्रिका से रणजीत सिंह परिहार, छगनलाल, राधिका मैडम आदि उपस्थित रहे।