अनादरा। आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठेका मजरा अनादरा में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत मुख्य अतिथि के रूप में, करोड़ी ध्वज कोठार के महंत रामशरण दास महाराज एवं कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह सोलंकी विशिष्ठ अतिथि रहे। आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी समाज के बच्चों द्वारा बहुत ही शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस दौरान ग्रामवासियों ने सरपंच गुलाब कंवर को विद्यालय में बच्चों के लिए पीने के पानी वाले हैंडपंप में जंग लगा पानी आने तथा विद्यालय में कमरों की कमी की जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालय में रसोई घर भी नहीं होने के कारण पोषाहार बनाने में भी भारी परेशानी हो रही है। जिस पर सरपंच ने जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कही। ग्रामीणों ने विद्यालय की जमीन का पटटा दिलवानें तथा परकोटा निर्माण की भी मांग की। इस दौरान पानी की समस्या को देखते हुए महंत रामशरण दास महाराज ने एक बोरवेल की मोटर सेट देने की घोषणा की। इस पर ग्रामीणो व स्कूल स्टाफ ने महंत जी का आभार जताया। इस दौरान कार्यक्रम में अथितियों के हाथों बच्चों को पारितोषिक वितरण भी किया गया। वही ग्रामीणों ने ठेका मजरा से अनादरा के खस्ता हाल मार्ग पर सीसी रोड बनाने पर ग्राम पंचायत का आभार भी जताया। आयोजित समारोह को भूपेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व उप सरपंच राजेन्द्र सिंह, पुराराम गरासिया, पीईओ गोवाराम गरासिया ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर नरसाराम पटेल, सोमाराम, बाबू राम, सदा राम, वार्ड पंच सुगना देवी, नाथुराम कोली, खुमाराम, जितेन्द्र कोली, गोविन्द सिंह सहित बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।