मण्डार। आज के समय में जिसके पास शिक्षा है वही उसका सबसें बड़ा धन हैं। क्योंकि धन, दौलत आदि तो चोरी भी हो सकता है मगर शिक्षा रूपी धन कभी भी चोरी नहीं हो सकता हैं।
आज के समय में शिक्षा से ही सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता हैं। ये विचार आज गुंदवाड़ा के युवा सरपंच वगताराम चौधरी द्वारा गुंदवाड़ा ग्राम पंचायत के रामपुरा-पी गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में व्यक्त किए गए। आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती की वंदना कर की गई।
सरपंच वगताराम चौधरी ने कार्यक्रम में अभिभावकों एवं ग्रामीणों को बताया कि आज नन्हें-मुन्ने बच्चों को विद्यालय में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में सप्ताह में दो बार मुफ्त दुध वितरण किया जा रहा है वहीं सभी बच्चों को दो विद्यालय पोशाक भी फ्री दी जा रही हैं। साथ ही सिलाई के दो सौ रुपये भी प्रदान किएं जा रहें हैं। जो कि पहली बार शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान में देखा गया हैं। इसलिए हर अभिभावक को चाहिए कि वह अपने बच्चों को पढ़ाए।
आज आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुंदवाड़ा सरपंच वगताराम चौधरी एवं अन्य अतिथियों के रूप में गोविन्द सिंह देवड़ा, कृष्णा राम, शंकर राम मेघवाल आदि थे। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बालक-बालिकाओं द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में गुंदवाड़ा विद्यालय के प्रिंसिपल आनंदीलाल रैगर, स्थानीय विद्यालय के प्रिंसिपल विक्रम सिंह, राकेश कुमार, शिवराम, इंद्रसिंह, शोभारानी, विक्रम सिंह मीणा सहित कई अभिभावक और ग्रामीण मौजूद थे।