अनादरा। ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक- पुरुष एवं महिला वालीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अनादरा के खेल मैदान में किया गया। अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत की अध्यक्षता में व कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनम सिंह सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में करोड़ी ध्वज मंदिर के महंत श्री राम शरण दास जी महाराज, भामाशाह पुनमाराम प्रागाजी चौधरी,मोहम्मद भाई कुरैशी, वनाराम मालाजी चौधरी, पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रावत सिंह चौहान, नारायण सिंह राठौड़, दलपत सिंह राठौड़,राजेंद्र सिंह सोलंकी व भीमाराम चौधरी आदि अतिथियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के पश्चात प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर रही सोरड़ा की टीम के कप्तान सतीश जोशी एवं टीम को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर किया गया। वही महिला वर्ग में प्रथम रही उडवारिया टीम की बालिकाओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही उप विजेता रही पुरुष वर्ग में अनादरा टीम तथा महिला वर्ग में दत्ताणी पंचायत की टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया की भामाशाह ताराचंद भीखाजी जैन, पुनाराम प्रागाजी चौधरी, नाथुराम पुत्र उकाजी चौधरी, मोहम्मद भाई कुरेशी, वना राम मालाजी चौधरी, पुराराम गरासिया, डायाराम मेघवाल के सहयोग से एवं विद्यालय के शिक्षको के सहयोग से इस प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया जा सका हैं। उन्होंने बच्चों को हमेशा अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेलों को निरन्तर खेलते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गांव, गलियों की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत कर जिला व प्रदेश स्तर तक नाम रोशन करने का आह्वान किया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनम सिंह सोलंकी ने बताया कि खेलों के इस विशाल आयोजन में जो हर पंचायत क्षेत्र में रखा गया था। वह आज ब्लॉक स्तर पर शानदार रुप से सम्पन्न हुआ हैं,रेवदर ब्लॉक में सबसे ज्यादा 17500 के करीब खिलाडियों ने भाग लेकर प्रतियोगिता को सफल बनाया। यह ग्राम पंचायत के सरपंच, भामाशाहों तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही संभव हो सका है। उन्होंने इसके लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान प्रधानाचार्य गोवा राम गरासिया ने खेल संबंधित विस्तृत जानकारी दी। श्रीमती तारा देवी पत्नी लक्ष्मी लाल जीनगर- ग्राम विकास अधिकारी ने इस प्रतियोगिता के निर्णायकों को टीफिन सेट भेंट किएं। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीलाल जीनगर ने सभी मेहमानों एवं प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया। सरपंच गुलाब कंवर ने प्रतियोगिता के समापन की विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर कानाराम मेघवाल, जीवराज जैन, हरिराम मेघवाल, पोसीतरा सरपंच महेंद्र मेघवाल, फकीर मोहम्मद, सोनाराम टेलर, निर्णायक तेज सिंह देवड़ा, कपूरा राम माली, राजेश मीणा, गणपत मेघवाल, सुरेश बिश्नोई, वसुंधरा कंवर, कामिनी मेडम, शहनाज सहित बड़ी संख्या में विजेता टीम के खिलाड़ी अनिल जोशी, प्रकाश कुमार, विनोद, निर्णायक सभी टीमों के प्रभारी, ग्राम पंचायत के समस्त स्कूलों के शिक्षक गण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।