वासाड़ा। श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर परिसर वासाड़ा में श्री विजययोगीजी महाराज द्वारा भक्तों को शिवपुराण कथा का श्रवण करवाया जा रहा हैं। इस दौरान सैकड़ो महिला एवं पुरूष इस श्रावण मास में शिवपुराण कथा श्रवण का पुण्य लाभ प्राप्त कर रहें हैं। इस दौरान मावाराम पुरोहित ने बताया कि श्री विजययोगीजी महाराज द्वारा काफी सहज एवं सरल शब्दों के माध्यम से शिवपुराण कथा का श्रवण करवाया जा रहा हैं। हमें काफी अच्छी अनुभूति होती है साथ ही मन को काफी शान्ति मिलती हैं।
You are here: Home / धर्म/ज्योतिष / वासाड़ा गांव में शिव-पुराण कथा का श्री विजययोगीजी महाराज द्वारा करवाया जा रहा है श्रवण
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
मारोल में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन, हुई ग्रामीणों की जनसुनवाई
मारोल। ग्राम पंचायत मारोल में शुक्रवार को रंजीत चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरोही की अध्यक्षता में रात्रि … आगे पढ़ें » about मारोल में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन, हुई ग्रामीणों की जनसुनवाई